घूमने का असली मजा तभी आता है, जब कुछ बेहद ही रोमांचक और यादगार किया जाए। शायद यही कारण है कि अधिकतर लोग हॉलिडे पर एडवेंचर्स एक्टिविटी करना काफी पसंद करते हैं। अगर आप उनमें से हैं, जिन्हें खूबसूरत नजारों को अपनी आंखों से देखना काफी अच्छा लगता है तो ऐसे में आप जिपलाइनिंग का मजा उठा सकते हैं।
जिपलाइनिंग एक ऐसी एडवेंचर्स एक्टिविटी है, जो आपको एक एड्रेनालाईन रश देती है। इसमें आप जिप की मदद से कुछ शानदार नजारों को अपनी आंखों से देख सकते हैं। कभी-कभी यह आपको डरा देने वाला होता है, लेकिन फिर भी आप खुद रोक नहीं सकते हैं। अगर आपने भी इस बार हॉलिडे में जिपलाइनिंग करने का मन बनाया है तो इंडिया की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं-
मनाली (Manali)
अक्सर लोग ठंड के दिनों में मौसम का आनंद लेने के लिए मनाली जाना काफी पसंद करते हैं। यह जितनी खूबसूरत जगह है, यहां पर उतनी ही एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा उठाया जा सकता है। यहां पर 6000 फीट की ऊंचाई पर 525 किमी लंबी भारत की सबसे लंबी ज़िपलाइनों में से एक है। ज़िपलाइन करते समय आप ऊपर से बेहतरीन नजारों को देख सकते हैं। मनाली में लोग पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, ट्रैकिंग आदि कई एक्टिविटीज करना काफी पसंद करते हैं।
ऋषिकेश (Rishikesh)
ऋषिकेश को एक आध्यात्मिक सेंटर के रूप में जाना जाता है। लेकिन जब आप यहां पर हैं तो आप कुछ बेहतरीन एडवेंचर्स एक्टिविटीज (एडवेंचर पसंद लोगों के लिए इंटरेस्टिंग एयर एक्टिविटी) का मजा उठा सकते हैं। यहां पर रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग और रैपलिंग जैसी बेहतरीन एक्टिविटीज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप यहां पर जिपलाइन का मजा भी उठा सकते हैं। ऋषिकेश में आप 500 मीटर लंबी ज़िपलाइन का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:दक्षिण भारत के इन शानदार हिल स्टेशन से नए साल का करें आगाज, पूरा साल रहेगा यादगार
नीमराना किला (Neemrana Fort)
दिल्ली के करीब अगर आप जिपलाइनिंग करने का आनंद उठाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नीमराना शहर जाना चाहिए। नीमराना में पांच ज़िप लाइनें हैं जो 400 मीटर तक चलती हैं, और इस पूरी प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लगते हैं। जैसे ही आप अरावली पहाड़ियों से गुज़रते हैं, तो आपको शानदार किले और बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, अगर 4-5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी टेंडेम ज़िपिंग की व्यवस्था है।
गोवा (Goa)
गोवा को इंडिया में एक बेहतरीन हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है। यहां पर बीचेस व वाटर एडवेंचर एक्टिविटीज टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती है। लेकिन यह एक ऐसी जगह है, जिसकी गिनती भारत के सबसे अच्छे जिपलाइन स्थानों में से होती है। गोवा में जिपलाइन स्काई-राइड धारबंदोरा गांव में स्थित है। अब आप जब भी गोवा जाएं, तो अपनी छुट्टियों को और अधिक मज़ेदार बनाने के लिए ज़िपलाइन का आनंद लें।
यह भी पढ़ें:सर्दियों में हैदराबाद की ये जगहें लगती हैं बेहद खूबसूरत, आप भी करें एक्सप्लोर
मुन्नार (Munnar)
मुन्नार एक बेहतरीन इलाका है, जहां पर अक्सर लोग घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यह 1800 मीटर की लंबाई के साथ भारत में सबसे लंबी ज़िपलाइन में से एक है। मुन्नार चाय के बागानों वाला पहाड़ी इलाका है। इसलिए, यहां पर जिपलाइन करते हुए आप खुद को फिर से जीवंत कर सकते हैं। मुन्नार में जिपलाइन टेंट कैंप, पोथामेडु के पास होती है और यह अनाचल से लगभग 13 किमी दूर है।
मसूरी (Mussoorie)
उत्तराखंड में मसूरी घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर आप कई तरह के एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं। समुद्र तल से 600 फीट की ऊंचाई पर यह जिपलाइन बेहद ही खूबसूरत है। यह हमारे देश की पहली वन्यजीव जिपलाइन भी है जो आपको घनी घाटियों और देवदार के जंगलों का हवाई भ्रमण कराएगी। मसूरी में जिपलाइन बेस क्लाउड्स एंड एस्टेट में मसूरी एडवेंचर पार्क में स्थित है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों