New Year 2025: नए साल का स्वागत देश की इन शानदार ऑफबीट जगहों पर करें, साल यादगार रहेगा

Offbeat Places For New Year: अगर आप भी नए साल का जश्न देश की शानदार और टॉप क्लास ऑफबीट जगहों पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर पहुंच जाएं।
image

Best Offbeat Places To Celebrate New Year 2025: नए साल के आगमन में बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। इस खास मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में खुशियों की लहर होती हैं।

नए साल के आगमन पर कई लोग घूमना भी पसंद करते हैं। इस खास मौके पर कई लोग 30 दिसंबर को ही अपनी पसंदीदा जगह पहुंच जाते हैं और 31 दिसंबर की रात को धमाकेदार अंदाज में पार्टी करते हैं।

नए साल पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग उन्हीं जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां भीड़ होती हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो ऑफबीट जगहों पर जाना पसंद करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और टॉप क्लास ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आपनों के साथ धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कसोल (Kasol)

Kasol new year

अगर आप हिमाचल प्रदेश की किसी शानदार और मनोहक ऑफबीट जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको कसोल पहुंच जाना चाहिए। शिमला और कुल्लू-मनाली की भीड़-भाड़ से दूर कोसल आपकी पार्टी में चार चांद लगा सकता है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने कसोल की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। आपको बता दें कि कसोल को भारत 'मिनी इजरायल' कहा जाता है, जहां आप एक से एक लजीज और स्वादिष्ट इजरायली व्यंजनों का स्वास चख सकते हैं। यहां आप रूम बुक करके रात पर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं और आपको टोकने वाला कोई नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल के मौके पर आप कहां घूमना पसंद करेंगे? जानें क्या कहते हैं घुम्मकड़ लोग

बिनसर (Binsar)

Binsar new year

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत ऑफबीट जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है, लेकिन अगर आप टॉप क्लास ऑफबीट जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको बिनसर पहुंच जाना चाहिए।

समुद्र तट से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बिनसर एक शांत और पार्टी डेस्टिनेशन प्लेस माना जाता है। यहां स्थित कॉटेज, होमस्टे या कैम्प में रूम बुक करके शानदार और धमाकेदार अंदाज में पार्टी कर सकते हैं। बिनसर में न्यू ईयर पार्टी करने के बाद बिनेश्वर मंदिर, जीरो पॉइंट और जलना जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगुंबे (Agumbe)

Ganpatipule beach

अगर आप दक्षिण भारत की किसी शानदार और टॉप्स काल्स ऑफबीट जगह न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको अगुंबे पहुंच जाना चाहिए। कर्नाटक में स्थित अगुंबे 'दक्षिण का चेरापूंजी' के नाम से जाना जाता है। यह अरब सागर के तट पर स्थित है।

अगुंबे अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। अगुंबे, उन पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है, जो एडवेंचर प्रेमी है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा देखा जा सकता है। यहां स्थित बरकाना देश का 10वां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल माना जाता है।

पेलिंग (Pelling)

Pelling sikkim

अगर आप नॉर्थ ईस्ट में किसी हसीन और लोकप्रिय जगह न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको दार्जिलिंग या गंगटोक नहीं, बल्कि पेलिंग पहुंच जाना चाहिए। पेलिंग सिक्किम में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है।

पेलिंग में न्यू ईयर पार्टी के लिए सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। कहा जाता है कि पेलिंग शहर के कई होटल और रिसॉर्ट में रात भर न्यू ईयर पार्टी होती है। पेलिंग की जगहों पर न्यू ईयर के खास मौके पर नाच-गाना भी होता है। यहां दोस्तों के साथ यादगार पार्टी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल पर मुंबई के अलावा महाराष्ट्र की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, रौनक देख झूम उठेंगे

गणपतिपुले (Ganpatipule)

Ganpatipule beach

महराष्ट्र में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुंबई का ही नाम लेते हैं, लेकिन मुंबई की भीड़ भाड़ से दूर महाराष्ट्र की किसी शानदार ऑफबीट जगह न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको गणपतिपुले पहुंच सकते हैं।
अरब सागर के तट पर स्थित गणपतिपुले, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां आप गणपतिपुले बीच के किनारे यादगार पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां स्थित करीब 400 पुराना गणेश मंदिर का दर्शन भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@kasol_scenic_valley,binsarforestretreat

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP