Best Wedding Destinations: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में कई कपल्स की चाहत होती है कि उनकी शादी ऐसी जगह हो, जो जीवन भर के लिए यादगार बन जाए।
पिछले कुछ सालों से डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया है। अपनी शादी को खास बनाने के लिए कपल्स देश के अलग-अलग जगहों को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में सेलेक्ट करते रहते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने पर कंफ्यूज हो जाते हैं।
अगर आप भी मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी हसीन और मनमोहक जगहों की तलाश में हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी मध्य प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं, तो फिर पचमढ़ी को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह एक से एक बेहतरीन होटल और रिजॉट मौजूद है, जिन्हें आप वेन्यू के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। पचमढ़ी में मौजूद कुछ वेडिंग वेन्यू-
इसे भी पढ़ें: शानदार नजारों के साथ लेना चाहते हैं सात फेरे तो ये हिल स्टेशन है सबसे बेस्ट
मांडू मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और ऐतिहासिक हिल स्टेशन है। पहाड़ी पर मौजूद मांडू मध्य प्रदेश में घूमे जाने वाले प्रमुख स्थानों में से एक है। मांडू अपनी वास्तुशिल्प कला के लिए भी प्रसिद्ध है।
मांडू हिल स्टेशन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी एक बेस्ट प्लेस माना जाता है। शादियों के सीजन में यहां हर साल हजारों कपल्स जीवन भर के लिए एक बन जाते हैं। ऐसे में आप भी अपनी शादी के लिए मांडू को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना सकते हैं। मांडू में मौजूद कुछ वेडिंग वेन्यू-
शिवपुरी हिल मध्य प्रदेश का एक खजाना है। समुद्र तल से करीब 400 मीटर की उंचाई पर मौजूद यह राज्य का सबसे शांतिप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है। कई कई कपल्स क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
शिवपुरी हिल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी एक परफेक्ट प्लेस माना जाता है। शिवपुरी की हसीन वादियों में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कई कपल्स पहुंचते हैं। शिवपुरी में मौजूद कुछ वेडिंग वेन्यू-
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5000 रुपये में करें भारत की इन 3 जगहों की सैर, यादगार हो जाएगा ट्रिप
नर्मदा और कावेरी नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर भारत और मध्य प्रदेश के लिए एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय हिल स्टेशन भी है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन का नाम 'ओंकार' शब्द से पड़ा है, जो भगवान शिव का रूप माना जाता है। ओंकारेश्वर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने का गौरव भी प्राप्त है।
ओंकारेश्वर हिल स्टेशन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी परफेक्ट प्लेस माना जाता है। नर्मदा और कावेरी नदी के तट पर स्थित वेडिंग वेन्यू को आप शादी के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। पवित्र नदी और ज्योतिर्लिंग को आप शादी का गवाह बना सकते हैं। ओंकारेश्वर में मौजूद वेडिंग वेन्यू-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।