सिर्फ 5000 रुपये में करें भारत की इन 3 जगहों की सैर, यादगार हो जाएगा ट्रिप

अगर आप कम खर्च में घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी।

india best places to visit in  under

आपसे लोग पूछते होंगे कि आप घूमने क्यों नहीं जाते, तो आपका जवाब होता होगा कि टाइम नहीं मिल पाता है। आप ऑफिस और घर के कामों में इतना बिजी हैं कि कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन असल में सच बात यह है कि आप पैसों की कमी की वजह से घूमने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं।

आप भी चाहते होंगे कि किसी मस्त जगह पर घूमने जाएं, वहां की सुंदर तस्वीर खीचें और सोशल मीडिया पर डालें। आपकी भी ख्वाइश होगी कि आप भी अपने दोस्तों को घूमने की तस्वीरें दिखा पाएं।

पैसे की वजह से यह सब संभव नहीं हो पा रहा है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सस्ते में भारत में ट्रैवल कर पाएंगे।

5 हजार में करें पहाड़ों की यात्रा

visit in india under

  • अगर आप कम खर्चा में घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी सी प्लानिंग करनी होगी। दो दिन के लिए 5 हजार रुपये बहुत है। बस आपको इसकी अच्छे से तैयारी करनी होगी।
  • अगर आप हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले यहां तक जाने के लिए ट्रेन या बस लेनी चाहिए। 300 रुपये में आपका दिल्ली से हिमाचल प्रदेश तक पहुंचने का सफर पूरा हो जाएगा।
  • अब आपको यहां पहुंचकर स्कूटी रेंट पर लेनी है। इसके बाद आपको हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा में रात गुजारनी चाहिए। यहां रहना और खाना दोनों फ्री है।
  • स्कूटी का एक दिन का रेंट 700 रुपये तक है। इसके सिवा आपका 1000 रुपये तक का पेट्रोल दो दिनों के टूर में लग जाएगा। (अनमैरिड कपल कर सकते हैं होटल में कमरा बुक?)
  • अब आप पूरे दिन स्कूटी से घूमे और 2 दिन बिताने के बाद स्कूटी वापस कर दें।
  • इसके बाद वापस ट्रेन लें और अपने घर आ जाएं।
  • यकीन मानिए इस तरह से ट्रैवल करने पर एक अकेले व्यक्ति के 5 हजार भी खर्च नहीं होंगे।
  • अगर आप होटल लेते हैं, तो आपके 5 हजार लगेंगे, क्योंकि होटल के आपको 1 रात के 800 से 1000 रुपये देने होंगे।
  • यहां आप कसौल, मैक्लोडगंज देखने जरूर जाए।

हिंदुओं का पवित्र स्थान यूपी

best places to visit in india under  up

यूपी की शानदार जगहों का नजारा भी आप बस 5 हजार रुपये में देख सकते हैं। गंगा की आरती, काशी, वाराणसी हिंदुओं का पवित्र स्थान है।

कहा जाता है कि यहां देवी अन्नपूर्णा निवास करती हैं, यहां कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहता। वाराणसी दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां खाने का खर्चा बहुत कम है।

भारत के सभी शहरों से वाराणसी की यात्रा के लिए परिवहन विकल्प भी मौजूद हैं। ट्रेन से यहां जाने का प्लान बनाएं। आपको दिल्ली से यूपी जाने का खर्चा 500 रुपये टिकट लगेगा। (ठंड में ट्रैवल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)

यहां भी आपको 800 से 1000 रुपये में एक रात के लिए होटल मिलेंगे। लेकिन आप होस्टल में रुकने का प्लान बनाएं। एक बेड के आपको एक रात के लिए 300 से 400 रुपये देने होंगे।

मुबंई

घूमने के लिए इससे अच्छी जगह और क्या हो सकती हैं। यहां भी आपको रेंट पर स्कूटी मिल जाएगी। साथ ही दिल्ली से मुंबई जाने के लिए ट्रेन टिकट आपको स्लीपर क्लास में 600 से 700 रुपये में मिल जाएगी।

यहां अगर आप कहीं फ्री में ठहरना चाहते हैं, तो होटल की बजाय गुरुद्वारे में रुकने का प्लान बना सकते हैं। 5000 रुपये में ये ट्रिप आसानी से पूरी हो जाएगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, INSTA

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP