जब भी छुट्टियों में कहीं घूमने की बात होती है तो लोग अक्सर हिल स्टेशन जाना काफी पसंद करते हैं। खासतौर से, अब जब मौसम बदल रहा है तो गर्मी के दिनों में लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं। यहां के सुहाने मौसम के साथ-साथ प्रकृति की खूबसूरती का नजारा मन को सराबोर कर देता है। लेकिन ऐसे भी कई लोग होते हैं, जो छुट्टी के दिनों में प्रकृति के करीब तो रहना ही चाहते हैं। साथ ही साथ, वे कुछ यादगार करने की इच्छा भी रखते हैं, ताकि वह एडवेंचर्स एक्टिविटी उनकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना दें।
हो सकता है कि आप भी ऐसी ही कोई इच्छा रखते हों। तो आपको अपने डेस्टिनेशन को जरा सोच-समझकर चुनना चाहिए। जी हां, भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जो आपको कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने का मौका देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी एडवेंचर लवर के लिए एक बेहतरीन हॉलिडे डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं-
मनाली (Manali)
मनाली को भारत के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी का दिल जीत लेते हैं। मनाली में करने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं, फिर चाहे आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना हो या फिर शांति पसंद हो। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों के बीच यह सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जो 2,050 मीटर की ऊंचाई पर है। जब आप यहां पर हैं तो आप ट्रैकिंग से लेकर पैराग्लाइडिंग, ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग और सोलांग घाटी में स्कीइंग जैसी कई बेहतरीन एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Kerala Travel: केरल की इस जगह नहीं घूमा तो फिर दक्षिण भारत की यात्रा है बेकार
गुलमर्ग (Gulmarg)
जम्मू और कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए, गुलमर्ग उत्तर भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एह है। यहां पर सिर्फ भारत के कोने-कोने से ही पर्यटक नहीं आते हैं, बल्कि विदेशों में भी लोग यहां घूमना पसंद करते हैं। 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, गुलमर्ग एक हिल टाउन है जो गहरी खाइयों, घास के मैदानों, बर्फ से ढकी चोटियों, हरी-भरी पहाड़ियों और शांत घाटियों से घिरा हुआ है। यह एक बेहतरीन स्कीइंग डेस्टिनेशन है, जो आपको एक अलग ही एडवेंचर करवाता है। स्कीइंग के अलावा, टूरिस्ट यहां पर ट्रैकिंग, स्नोबोर्डिंग और माउंटेन बाइकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश की इस अद्भुत जगह को एक्सप्लोर नहीं किया तो आपका घूमना है बेकार
मुन्नार (Munnar)
केरल को यूं ही भगवान का अपना देश नहीं कहा जाता है। यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। केरल को इसके चाय और मसाले के विशाल बागानों के लिए जाना जाता है। यहां की हरियाली भी बस देखते ही बनती है। यहां पर हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। यहां पर आप सिर्फ प्रकृति का नजारा ही नहीं देख सकते हैं, बल्कि कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। मुन्नार में आप ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी कई बेहतरीन एक्टिविटीज कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों