Kerala Travel: केरल की इस जगह नहीं घूमा तो फिर दक्षिण भारत की यात्रा है बेकार

अगर आप भी आने वाले दिनों में दक्षिण भारत की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं, तो फिर आपको केरल की इस मनमोहक जगह परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ पहुंच जाना चाहिए।

 

top places to visit in ernakulam kerala

Best places to visit in kerala: दक्षिण भारत देश का एक बेहद ही खूबसूरत हिस्स है। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के साथ-साथ केरल में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

केरल की मोहित कर देनी वाली अद्भुत सुंदरता, बैकवाटर और झील-झरने इस राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। इसके आलवा समुद्री तल, नारियल लके पेड़ और हाथियों भरा ये राज्य कई अद्भुत और अनदेखी जगहों के लिए भी जाना जाता है। इसलिए इस राज्य को छुट्टियां मनाने के लिए बसत डेस्टिनेशन माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको केरल में स्थित एर्नाकुलम की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप दक्षिण भारत की कई अन्य जगहों को भूल जाएंगे।

वाइपीन आइलैंड (Vypeen Island, Ernakulam)

Vypeen Island, Ernakulam

एर्नाकुलम में किसी अद्भुत और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले वाइपीन आइलैंड का जिक्र जरूर होता है। वाइपीन आइलैंड एर्नाकुलम की वो जगह है, जहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

वाइपीन आइलैंड अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक नौका, बेहतरीन समुद्री तट, बैकवाटर के लिए जाना जाता है। आइलैंड के किनारे-किनारे स्थित रेस्तरां और होटलों की एक श्रृंखला सैलानियों को और भी अधिक आकर्षित करता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए वाइपीन आइलैंड किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में नोएडा के आसपास की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें

चेराई बीच (Cherai Beach)

Cherai Beach

अगर आप एर्नाकुलम की यात्रा में किसी शानदार समुद्र तट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको चेराई बीच पहुंच जाना चाहिए। वाइपीन आइलैंड के करीब से स्थित होने के चलते वाइपीन आइलैंड और चेराई बीच पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।(केरल में घूमने की बेस्ट जगहें)

चेराई बीच करीब 3 किमी लंबा है। समुद्र तट के किनारे-किनारे स्थित नारियल के और सफेद रेत सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। समुद्र तट के किनारे स्थित छोटे-छोटे झोंपड़ियों में बैठकर लहरों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य (Thattekkad Bird Sanctuary, Ernakulam)

Thattekkad Bird Sanctuary, Ernakulam

केरल का लगभग हर शहर पक्षियों के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर दर्जन से भी अधिक प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों को एक साथ देखना चाहते हैं, तो फिर आपको एर्नाकुलम के थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य पहुंच जाना चाहिए।

बैकवाटर के आसपास स्थित थट्टेक्कड़ पक्षी अभयारण्य कई विलुप्त पक्षियों का घर भी माना जाता है। यह अभयारण्य गाने शीशम, सागौन और रबर के पेड़ों के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर और मार्च के बीच होता है।

विलिंगडन आइलैंड (Willingdon Island)

Willingdon Island

एर्नाकुलम से करीब 14 किमी की दूरी पर मौजूद विलिंगडन एक ऐतिहासिक आइलैंड होने के साथ एक मनमोहक आइलैंड भी है। यह आसपास के इलाकों में घूमे जाने वाले सबसे प्रमुख स्थानों में से एक है। यहां हर समय सैलानियों की भीड़ रहती है।

विलिंगडन द्वीप भारत के सबसे बड़े मानव निर्मित द्वीपों में से एक माना जाता है। यह आइलैंड भारत के लिए वाणिज्यिक नजर से बेहद खास माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विलिंगडन आइलैंड का नाम भारत के ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड विलिंगडन के नाम पर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें:Odisha Travel: ओडिशा की यह जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद, जल्दी घूमने का प्लान बनाएं


एर्नाकुलम में घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

एर्नाकुलम में अन्य ऐसी कई बेहतरीन और ऐतिहासिक जगहेंमौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप हिल पैलेस, डेविड हॉल आर्ट गैलरी, Folklore म्यूजियम और सांता क्रूज़ बेसिलिका चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप एर्नाकुलम के प्रिंसेस स्ट्रीट में जमकर सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@shutterstocks, insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP