One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में नोएडा के आसपास की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें

One day trip near noida with friends: अगर आप भी एक दिन की ट्रिप में धमाकेदार मस्ती और धमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको नोएडा की इन बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

one day trip around noida best places

One day trip near noida: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी बेहतरीन और शानदार घूमने का प्लानिंग बनाते रहते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में मौजूद नोएडा में अधिकतर कामकाजी लोग रहते हैं, लेकिन काम की वजह से अधिक दिनों तक छुट्टी नहीं मिलने पर किसी जगह घूमने का प्लान नहीं बनाते हैं।

अगर आप नोएडा में रहते हैं, और दो-तीन की छुट्टी नहीं मिल रही है, तो सिर्फ आप एक दिन नोएडा के आसपास में स्थित कई बेहतरीन जगहों कोई एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा के आसपास में ऐसी कई बेहतरीन जगहों के बारे बताने जा रहे हैं, जहां आप एक दिन घूमने का ट्रिप प्लान का सकते हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं।

मथुरा और वृंदावन (Mathura vrindavan)

Mathura vrindavan

अगर आप एक दिन की ट्रिप किसी बेहतरीन और शानदार धार्मिक स्थल का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो मथुरा और वृंदावन आपके लिए बेस्ट स्थान हो सकता है। यह शहर नोएडा से काफी करीब में है।

कृष्ण नगरी के नाम से प्रसिद्ध मथुरा में आप मथुरा, कृष्ण जन्म भूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और राधा कुंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा वृंदावन में आप बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, रंगजी मंदिर और बंसीवट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अपनी गाड़ी शाम तक घूमकर आसानी से घर वापस आ सकते हैं।

  • दूरी-नोएडा से मथुरा और वृंदावन की दूरी करीब 139 किमी है।

तिजारा फोर्ट (Tijara fort alwar history)

Tijara fort alwar history

दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित नीमराना फोर्ट के बारे में आपने कई बार सुना होगा, शायद घूमने की गए होंगे। अगर आप एक दिन की ट्रिप में नीमराना नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर आपको तिजारा फोर्ट पहुंच जाना चाहिए। 19वीं शताब्दी में निर्मित यह एक भव्य फोर्ट है।(दिल्ली के आसपास स्थित ऑफबीट हिल स्टेशन)

तिजारा फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते आसपास बेहद लुभावने नजारे दिखाई देते हैं। फोर्ट के आसपास हरियाली के साथ-साथ छोटे-छोटे पहाड़ भी दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि यह एक हेरिटेज होटल है। इसलिए फोर्ट में आप ठहर भी सकते हैं। फोर्ट के चोटी से आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-नोएडा से तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 142 किमी है।

पानीपत (What was Panipat famous for)

What was Panipat famous for

हरियाना में स्थित पानीपत एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ एक दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। अगर आप एक दिन के लिए बेहतरीन लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से जा सकते हैं।(वैलेंटाइन डे पर Delhi-NCR में घूमने की बेस्ट जगहें)

आपको बता दें कि पानीपत में करीब 1526, 1556 और 1761 में तीन महत्वपूर्ण युद्ध लड़े गए थे। पानीपत में आप बाब-इ-फैज़ गेट, पानीपत संग्रहालय, काला अम्ब पार्क और काबुली बाग मस्जिद जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप सुबह-सुबह निकलते हैं, तो शाम तक आराम से पानीपत घूमकर घर वापस आ सकते हैं।

  • दूरी-नोएडा से पानीपत की दूरी करीब 139 किमी है।

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी (Sultanpur bird sanctuary)

Sultanpur bird sanctuary

अगर आप पार्टनर के साथ एक दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपको सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी पहुंच जाना चाहिए। यहां आप पार्टनर के साथ सुकून भरे पल के साथ-साथ रोमांटिक लम्हा भी बिता सकते हैं।

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में पक्षियों और हरियाली के बीच में छुट्टी मनाने का एक अलग ही मजा है। बर्ड सेंचुरी में मौजूद झील के किनारे दर्जनों पक्षियों की मधुर आवाज को कैद सकते हैं। बर्ड सेंचुरी में सिर्फ पार्टनर ही नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ भी मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

  • दूरी- नोएडा से सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी की दूरी करीब 71 किमी है।

हरिद्वार (Why Haridwar is so famous)

Why Haridwar is so famous

हरिद्वार पूरे भारत में एक पवित्र नगरी के नाम से जाना जाता है। हरिद्वार के बीच से बहने वाली गंगा नदी इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। गंगा के डुबकी लगाने के लिए हर दिन हजारों भक्त या सैलानी पहुंचते हैं।

अगर आप भी एक दिन की ट्रिप में किसी पवित्र स्थान को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो हरिद्वार पहुंच सकते हैं। सफर के बीच में आप एक से एक बेहतरीन और लुभावने दृश्य को भी देख सकते हैं। हरिद्वार में आप भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गंगा आरती का में भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए सुबह-सुबह निकलना होगा।

  • दूरी-नोएडा से हरिद्वार की दूरी करीब 216 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP