One day trip near noida: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी बेहतरीन और शानदार घूमने का प्लानिंग बनाते रहते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौजूद नोएडा में अधिकतर कामकाजी लोग रहते हैं, लेकिन काम की वजह से अधिक दिनों तक छुट्टी नहीं मिलने पर किसी जगह घूमने का प्लान नहीं बनाते हैं।
अगर आप नोएडा में रहते हैं, और दो-तीन की छुट्टी नहीं मिल रही है, तो सिर्फ आप एक दिन नोएडा के आसपास में स्थित कई बेहतरीन जगहों कोई एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा के आसपास में ऐसी कई बेहतरीन जगहों के बारे बताने जा रहे हैं, जहां आप एक दिन घूमने का ट्रिप प्लान का सकते हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी पहुंच सकते हैं।
अगर आप एक दिन की ट्रिप किसी बेहतरीन और शानदार धार्मिक स्थल का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो मथुरा और वृंदावन आपके लिए बेस्ट स्थान हो सकता है। यह शहर नोएडा से काफी करीब में है।
कृष्ण नगरी के नाम से प्रसिद्ध मथुरा में आप मथुरा, कृष्ण जन्म भूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और राधा कुंड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा वृंदावन में आप बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, रंगजी मंदिर और बंसीवट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अपनी गाड़ी शाम तक घूमकर आसानी से घर वापस आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand travel: नैनीताल हुआ पुराना, अब यह जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित नीमराना फोर्ट के बारे में आपने कई बार सुना होगा, शायद घूमने की गए होंगे। अगर आप एक दिन की ट्रिप में नीमराना नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर आपको तिजारा फोर्ट पहुंच जाना चाहिए। 19वीं शताब्दी में निर्मित यह एक भव्य फोर्ट है। (दिल्ली के आसपास स्थित ऑफबीट हिल स्टेशन)
तिजारा फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते आसपास बेहद लुभावने नजारे दिखाई देते हैं। फोर्ट के आसपास हरियाली के साथ-साथ छोटे-छोटे पहाड़ भी दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि यह एक हेरिटेज होटल है। इसलिए फोर्ट में आप ठहर भी सकते हैं। फोर्ट के चोटी से आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
हरियाना में स्थित पानीपत एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ एक दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। अगर आप एक दिन के लिए बेहतरीन लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आसानी से जा सकते हैं। (वैलेंटाइन डे पर Delhi-NCR में घूमने की बेस्ट जगहें)
आपको बता दें कि पानीपत में करीब 1526, 1556 और 1761 में तीन महत्वपूर्ण युद्ध लड़े गए थे। पानीपत में आप बाब-इ-फैज़ गेट, पानीपत संग्रहालय, काला अम्ब पार्क और काबुली बाग मस्जिद जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप सुबह-सुबह निकलते हैं, तो शाम तक आराम से पानीपत घूमकर घर वापस आ सकते हैं।
अगर आप पार्टनर के साथ एक दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपको सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी पहुंच जाना चाहिए। यहां आप पार्टनर के साथ सुकून भरे पल के साथ-साथ रोमांटिक लम्हा भी बिता सकते हैं।
सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में पक्षियों और हरियाली के बीच में छुट्टी मनाने का एक अलग ही मजा है। बर्ड सेंचुरी में मौजूद झील के किनारे दर्जनों पक्षियों की मधुर आवाज को कैद सकते हैं। बर्ड सेंचुरी में सिर्फ पार्टनर ही नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ भी मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पहाड़ी पर बने इस अद्भुत फोर्ट में टीपू सुल्तान रखते थे खजाना, दिलचस्प है इसका इतिहास
हरिद्वार पूरे भारत में एक पवित्र नगरी के नाम से जाना जाता है। हरिद्वार के बीच से बहने वाली गंगा नदी इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। गंगा के डुबकी लगाने के लिए हर दिन हजारों भक्त या सैलानी पहुंचते हैं।
अगर आप भी एक दिन की ट्रिप में किसी पवित्र स्थान को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो हरिद्वार पहुंच सकते हैं। सफर के बीच में आप एक से एक बेहतरीन और लुभावने दृश्य को भी देख सकते हैं। हरिद्वार में आप भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गंगा आरती का में भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए सुबह-सुबह निकलना होगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।