Best places to visit in madhya pradesh: मध्य प्रदेश भारत का एक प्रमुख राज्य है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का दिल यानी हृदय प्रदेश भी बोला जाता है।
मध्य प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है। यह राज्य अपने यहां आने वाले सैलानियों को कभी भी निराश नहीं करता है। इसलिए इस राज्य में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और ओरछा जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन सैलानी पहुंचते हैं। मध्य प्रदेश का रतलाम भी एक ऐसा शहर है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक है।
इस आर्टिकल में हम आपको रतलाम में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के बाद आप मध्य प्रदेश की कई जगहों को भूल जाएंगे।
खरमौर पक्षी अभयारण्य (Kharmour Wildlife Sanctuary, Ratlam)
रतलाम में सबसे अच्छी जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले खरमौर पक्षी अभयारण्य का नाम जरूर लिया जाता है। करीब 13 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस शानदार सेंचुरी की स्थापना करीब 1983 में की गई थी।
खरमौर पक्षी अभयारण्य रतलाम के सेलाना गांव में स्थित है, इसलिए इसे सैलाना पक्षी अभयारण्य भी कहा जाता है। यह सेंचुरी दर्जन से भी अधिक पक्षी की प्रजातियों को देखा जा सकता है। खरमौर पक्षी अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग कम नहीं है। इस पक्षी अभयारण्य में आज जंगल सफरी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- घूमने का समय- खरमौर पक्षी अभयारण्य में जुलाई से सितंबर के बीच में घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
कैक्टस गार्डन (Cactus Garden, Ratlam)
अगर आप रतलाम जैसे शहर में कुछ अनोखी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको कैक्टस गार्डन पहुंच जाना चाहिए। कहा जाता है कि यह गार्डन करीब 50 साल पुराना है और जिस उद्यान में कैक्टस गार्डन है उसका इतिहास करीब 200 साल प्राचीन है। आपको बता दें कि कैक्टस गार्डन सैलाना उद्यान परिसर में स्थापित किया गया है।
कैक्टस गार्डन आसपास के लोगों के बीच भी काफी फेमस है। कहा जाता है कि इस गार्डन में कई भारतीय किस्मों के साथ-साथ विदेशी कैक्टस की प्रजातियां देखी जा सकती हैं।(भारत के फेमस skywalk Bridge)
ढोलवाड़ बांध (Dholawad Dam, Ratlam)
रतलाम शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद ढोलवाड़ बांध यहां आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। खासकर, बांध के के आसपास का दृश्य काफी लुभावने लगते हैं।
ढोलवाड़ बांध के आसपास आपको सिर्फ और सिर्फ हरियाली ही दिखाई देगी। ढोलवाड़ बांध के किनारे बाहर से आए पर्यटक के अलावा आसपास के लोग भी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां सैलानी सूर्यास्त देखने और शुद्ध हवा और शांत माहौल का आनंद उठाने के लिए सबसे अधिक पहुंचते हैं।
कीर्ति स्तंभ (Kirti Stambh, Ratlam)
रतलाम शहर से करीब 20 किमी की दूरी पर मौजूद एक ऐतिहासिक जगह होने के साथ-साथ कीर्ति स्तंभ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। कहा जाता है कि इस फेमस स्तंभ का निर्माण तत्कालीन नरेश जसवंत सिंह द्वारा 1859 से 1919 के बीच में करवाया गया था।
कीर्ति स्तंभ के बारे में कहा जाता है कि पर्यटक स्तंभ के ऊपर जा सकते हैं। स्तंभ के ऊपर से आसपास का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है। इसलिए कई लोग कीर्ति स्तंभ को कई लोग व्यू पॉइंट के नाम से भी जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर घूमना है बेकार, जल्दी पहुंचें
रतलाम में घूमने की अन्य जगहें
रतलाम में अन्य ऐसी कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-
श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर- श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर रतलाम का प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर चारों तरफ से खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसलिए यहां पर्यटक भी अधिक संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के अलावा अष्टपद जैन तीर्थ माही बजाज सागर बांध जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@aarzoo_khurana,saymedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों