Black forest: विश्व का कोई न कोई कोना किसी न किसी रहस्य और खूबसूरती से जरूर भरा हुआ है। विश्व में ऐसी कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद व्यक्ति कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाता है।
विश्व के एक देश में एक ऐसा ही जंगल मौजूद है, जिसे पूरी दुनिया ब्लैक फारेस्ट के नाम जानती है, लेकिन पूरी दुनिया ही उसकी खूबसूरती देखने के लिए हर दिन पहुंचती है।
इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैक फॉरेस्ट के नाम से उस जंगल की खासियत और उससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप भी कभी न कभी जरूर घूमने जाना चाहेंगे।
ब्लैक फॉरेस्ट की खासियत के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह खूबसूरत जंगल किस देश में है। यह खूबसूरत ब्लैक फॉरेस्ट किसी और देश में नहीं, बल्कि जर्मनी में मौजूद है। यह ब्लैक फॉरेस्ट वन समुद्र तल से करीब 4898 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।
ब्लैक फ़ॉरेस्ट जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम बादेन-वुर्टेमबर्ग में स्थित के खूबसूरत पर्वत श्रृंखला है। यह काला वन सिर्फ जर्मनी के लिए लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद देशों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
इसे भी पढ़ें: लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध केरल के इस गांव में घूमने के बाद हिमाचल को भूल जाएंगे
इस जंगल को काला वन क्यों कहते हैं इसके पीछे काफी दिलचस्प कहानी है। कहा जाता है कि यह जंगल इतना घाना है कि धरती पर सूर्य का प्रकाश कभी नहीं पहुंचता था।
जंगल में धरती पर सूर्य का प्रकाश नहीं, पड़ने के कारण इसे कई लोगों ने रोमने ने सिल्वा निग्रा के नाम से जानने लगे। जर्मनी में रोमने ने सिल्वा निग्रा का अर्थ ब्लैक फॉरेस्ट बोला जाता है।
इस खूबसूरत और भर-भरे वन के बारे में कहा जाता है कि यहां दिन के उजाले में भी रात की तरह अंधेरा दिखाई देता है। जंगल में सूर्य का प्रकश नहीं पड़ने की वजह से हर समय इस जंगल में अंधेरा ही अंधेरा रहता है। इसलिए इस जंगल को काफी लोग ब्लैक फॉरेस्ट बोतले हैं। (भारत के प्रसिद्ध घने और रहस्यमयी जंगल)
ब्लैक फॉरेस्ट की खासियत जानने के बाद आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। कहा जाता है कि इस जंगल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे यूरोप का स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है।
ऊंचे- ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार या चीड़ के पेड़ और झील-झरने इस जंगल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस जंगल में किजिंग नदी पहाड़ एवं पेड़ों के छांव से खूबसूरती बिखरती हुई जाती है, जिसे देखने के बाद मन मोहित हो उठता है।
इस फॉरेस्ट की खूबसूरती में यहां मौजूद दुर्लभ पेड़ पौधे भी करते हैं। इसके अलावा इस काले वन में मौजूद दुर्लभ रंग-बिरंगे पक्षी एवं जीव जंतु को भी करीब से देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Ladakh Travel: लद्दाख का एक ऐसा गांव, जहां पहले नहीं जा सकते थे विदेशी पर्यटक, अब हर कोई चाहता है घूमना
जी हां, इस ब्लैक फॉरेस्ट को एक्सप्लोर करने पर्यटक जा सकते हैं, लेकिन दुर्गम पहाड़ और घने जंगल होने के चलते यहां खतरे का भी डर रहता है। ऐसे में इस खूबसूरत जंगल के कुछ हिस्सों को ही एक्सप्लोर किया जा सकता है।
कहा जाता है कि फॉरेस्ट के नीचे वाले इलाके में पैदल जाने के लिए रास्ता भी बनाया गया है, जहां से पर्यटक भी घूमने के लिए जा सकते हैं। कई लोगों का कहना है कि ब्लैक फॉरेस्ट में माउंटेन क्रॉस, कंट्री स्कीइंग एवं बाइकिंग के लिए कई किलोमीटर लंबा सड़क का भी निर्माण किया गया है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।