बच्चों की छुट्टियां शुरु हो गई है। ऐसे में आप भी कही अपनी फैमिली के साथ गोवा को प्लान तो नहीं बना रही? अगर हां तो बता दे कि गोवा के कुछ बीच ऐसे हैं जहां आप अपने परिवार के साथ ना ही जाएं तो अच्छा होगा। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि गोवा के किन बीच से आपको दूर रहना चाहिए।
ओजरण बीच
गोवा में कपल या टूरिस्ट ओजरण बीच आना कभी नहीं भूलते हैं। बता दे कि यहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ ही जाए। यहां पर आप अपने माता- पिता और परिवार के साथ ना ही जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। यहां आपको हिप्पी और विदेशी लोग सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना मना है। इसे न्यूड बीच भी कहा जाता है।
पालोलेम बीच
दक्षिणी गोवा के कानाकोना में स्थित पालोलेम बीच देखने में काफी खूबसूरत जगह है। बता दे कि यहां आप अपने दोस्तो के साथ ही जाएं। यहां आप अपनी फैमिली के साथ नहीं जा सकती हैं। इसे फॉरेन बीच भी कहा जाता है। यहां ज्यादातर बाहर से आने वाले विदेशी सन बाथ लिया करते है। यहां आपको अपने बच्चे के साथ और परिवार के साथ नहीं जाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:गोवा की इन जगहों को 3 दिन की ट्रिप पर करें एक्सप्लोर
पैराडाइज बीच
यह कपल के लिए बेस्ट प्लैस है लेकिन यह बीच परिवार के लिए जाने के लिए खान जगह नहीं है। इसे स्वर्ग का टुकड़ा भी कहा जाता है। ऐसे में आप यहां अच्छा टाइम एक्सपेंड कर सकती है। अगर आप यहां अपने पति या बॉयफ्रेंड के साथ जा रही हैं तो जाएं वरना यहां आपको कभी भी अपनी फैमिली के साथ नहीं जाना चाहिए।
कैंडोलिम बीच
अगर आप कैंडोलिम बीच अपनी फैमिली के साथ जाती हैं तो आपको काफी ज्यादा असहज महसूस हो सकता है। ऐसे में आपको इस जगह अपने परिवार के साथ नहीं जाना चाहिए। आपके इसके करीब के बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती है। रेस्टोरेंट से घिरा यह जगह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है।
इसे जरूर पढ़ें:गोवा में टूरिस्ट प्लेसेस के अलावा मौजूद हैं कई तरीके के क्रूज़, आप भी घूमें
अरामबोल बीच
इंटरनेशनल पर्यटकों के लिए अरामबोल बीच काफी खास जगह है। यह बीच गोवा के उत्तरी गोवा यानी नॉर्थ गोवा में स्थित है। यहां आपको बाहर का कल्चर देखने को मिलने वाला है। ऐसे में यह आपको खुद से फैसला करना होगा कि यहां आप अकेले जाना पसंद करेगी या परिवार के लोगों के साथ। अगर आप यहां अकेले जाती हैं तो आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों