दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह इटली में शादी के बाद जब मुम्बई वापस लौटेंगे तो रनवीर सिंह के घर पर नई बहू दीपिका का स्वागत धूमधाम से किया जाएगा। दीपिका पादुकोण के ससुराल में पहली एंट्री बेहद धमाकेदार होगी। इटली में दीपिाक और रनवीर की शादी के सात फेरों के बाद आप रनवीर सिंह के घर की तस्वीरें सामने आयी हैं जिन्हें देखकर आप इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगा पाएंगे कि भावनानी परिवार ने अपने बेटे रनवीर सिंह और बूह दीपिका पादुकोण के स्वागत की कितनी खास तैयारियां की हैं।
रनवीर सिंह मुम्बई के बांद्रा इलाके में रहते हैं। यहां पर श्री नाम से उनका एक बहुत बड़ा बंगला है जिसे दीपिका के स्वागत के लिए खास तैयार किया जाता है। ये तो सब जानते हैं कि दीपिका पादुकोण जब अपने ससुराल में पहला कदम रखेंगी तो यहां पर भी कई तरह के और नए रीति-रिवाज़ उन्हें निभाने होंगे।
दीपिका पादुकोण और रनवीर की शादी का जश्न महीना भर रहेगा। ये तो आप जानते ही हैं कि दीवाली से पहले दीपिका पादुकोण के बैंग्लोर में एक खास पूजा से इनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हुई थी उसके बाद 5 दिनों तक इटली में इनकी शादी का जश्न चला लेकिन ये जश्न अभी यहीं नहीं थमा है। 21 नवंबर को दीपिका पादुकोण के होम टाउन बैंगलोर में दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी की रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी और उसके बाद मुम्बई में 28 नवंबर को रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री और तमाम अपने जान पहचान के लोगों को अपने शादी के रिसेप्शन में पहली बार शादी के बाद मिलेंगे।
रनवीर सिंह के घर पर भवनानी परिवार से लाइट और फूलों से बेहद खूबसूरत डेकोरेट करवाया है। आपको बता दें कि घर की सजावट कैसी होगी ये शादी से पहले ही भवनानी परिवार ने तय कर लिया था। रनवीर सिंह के घर के बाहर जो पेड़ लगे हैं उन्हे भी लाइट लगाकर सजाया गया है। इसके अलावा घर के मेन गेट पर सफेद फूलों और व्हाइट एलइडी लाइट से डेकोरेशन की गयी है। घर को अंदर और बाहर हर जगह से सजाया गया है।
दीपिका पादुकोण अब भवनानी परिवार की बहू बन चुकी हैं उनके स्वागत के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गयी है। दीपिका पादुकोण जब पहली बाहर शादी के बाद रनवीर सिंह के घर में कदम रखेंगी तो उनकी इस याद को बेहद खास बनाने के लिए हर इंतज़ाम किया गया है। दीपिका एक बार अपने पति रनवीर सिंह के साथ जैसे ही ससुराल में पहुंचेंगी तो वहां पर कलश गिराकर गृह प्रवेश करने से लेकर शादी के बाद की सारी रस्में उनके ससुराल में शुरु हो जाएंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों