herzindagi
best places to visit in alwar main

अलवर की इन 5 जगहों पर जरूर घूमने जाएं

राजस्थान के खूबसूरत शहर अलवर जाने घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो यहां की इन 5 एक्साइटिंग जगहों को विजिट करना ना भूलें। 
Editorial
Updated:- 2019-10-16, 19:47 IST

राजस्थान के प्रमुख शहरों में से एक है अलवर। सैलानी हर साल यहां के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए बड़ी तादाद में आते हैं। अरावली पर्वतमाला से घिरा यह खूबसूरत शहर अपने समृद्ध इतिहास की कहानी कहता है। दिलचस्प बात ये है कि इस शहर को महाराजा प्रताप सिंह ने सन् 1775 में मुगल बादशाह के नियंत्रण से आजाद कराया था। अलवर के इतिहास पर गौर किया जाए तो यहां के वीरों की गाथाएं रोमांचित करने वाली हैं। अरावली के पर्वतों पर स्थित अलवर का किला वीर योद्धाओं की कुर्बानियों की याद दिलाता है। अलवर में घूमने के लिहाज से कई अट्रैक्टिव टूरिस्ट डेस्टिनेन्स हैं। आइए जानें ऐसे ही 5 स्थलों के बारे में, जहां घूमने में आपको मजा आएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: सोलो ट्रेवल में अपनी सेफ्टी से जुड़ी इन 10 अहम बातों का रखें ध्यान

अलवर का किला

places alwar bala quila fort

अलवर का बाला किला यहां का ताज कहा जाता है। यहां आने वाले सैलानी इस किले में घूमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि अलवर का यह प्राचीन किला बाबर के समय से भी पहले का बना हुआ है। इस ऐतिहासिक किले में बाबर और जहांगीर जैसे मुगल बादशाहों ने अपने जीवन के कुछ अनमोल पल बिताएं हैं। यह किला अरावली पहाड़ी पर लगभग 304 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसमें 15 बडे़ तथा 51 छोटे बुर्ज है। इस किले के कई द्वार हैं, जिनके नाम देवताओ के नाम पर हैं। इनमें चंद्र पोल, सूरज पोल, जय पोल, कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल जैसे नाम लिए जा सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: गोवा में देशभर से अलग अंदाज में मनाई जाती है दिवाली, श्रीराम नहीं श्रीकृष्ण हैं यहां के नायक

विनय विलास महल

 

 

 

View this post on Instagram

Stunning #vinayvilaspalace complex in the city of #alwar #rajasthan. #india #indiatravels #igersindia #ig_india #historicbuildings #palace #beautiful #wow #mustvisit #gowherenoonegoes #awesome #instalike #instadaily #instagood #ig_travel #places_wow #bestdestinations #photooftheday #picoftheday #bestoftheday #sonyalpha #nofilter #socool #exploringindia #roadtripping #vacationtime #keepindiaclean

A post shared by Tanz (@thesavvytraveller_) onFeb 17, 2017 at 5:25pm PST

 

विनय विलास महल भीतर से काफी खूबसूरत बना हुआ है। इसे सिटी पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। यहां का रोचक इतिहास और यहां की स्थापत्य कला दोनों ही सैलानियों को आकर्षित करते हैं। 18वीं सदी में बना ये महल मुगल और राजपूताना शैली का मिला-जुला संगम है। यहां की ऊपरी मंजिल पर एक म्यूजियम भी है, जहां आपको राजसी जीवन से जुड़ी विविध प्रकार की वस्तुएं देखने को मिलती है।

 

अलवर म्यूजियम

अगर आपको इतिहास में रुचि है तो आपको अलवर के म्यूजियम को विजिट करने जरूर जाना चाहिए। यहां आप 18वीं और 19वीं सदी की मुगल और राजपूताना काल की स्थापत्य कला और खूबसूरत पेटिंग्स का कलेक्शन देख सकती हैं। यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और आप दिनभर यहां की खूबसूरत विरासत को इत्मीनान के साथ देख सकती हैं।

कम्पनी गार्डन

 

 

 

View this post on Instagram

Company gardan, Alwar #Companygardenalwar #alwar #alwardiaries #rajasthantourism #garden #all #green #shimla #instagram #netgeowild #insta #world #travelphotography #india #incredibleindia #travelling #greenry #cool #magic #onedaytrip #rajasthan #follow_me

A post shared by Mera Alwar (@alwarinsta) onJul 29, 2016 at 3:19am PDT

अलवर में अगर आप कुदरती वातावरण में जाना चाहती हैं तो आप यहां के कंपनी बाग का रुख कर सकती हैं। इसका निर्माण महाराजा शिवदान सिंह ने कराया था। यह गार्डन अपने बेहतरीन कंसट्रक्शन, सुंदर लैंडस्केप और फव्वारों के लिए फेमस है। हरियाली के बीच घूमने और सुकून से वक्त बिताने के लिए यह जगह पूरी तरह से मुफीद है।

 

सिलीसेर झील

 

 

 

View this post on Instagram

Okay..! The last post from Alwar 😍 . . . . . . . #siliserhlake #alwar #rajasthan #incredibleindia #indiantourism #travelindia #travelrajasthan #fusionlook #fusionstyle #pompomnecklace #bohemian #boholook #bohovibes #indiestyle #fusionswag #fusionwear #wayltravels #wayl #whatallyoulovelookbook #whatallyoulove

A post shared by What All You Love (@anamika_priyadarshinii) onApr 9, 2019 at 1:39am PDT

अगर आपको झीलें देखना पसंद है तो आप अवलर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलीसेर झील विजिट करने जा सकती हैं। यह झील तीन तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है। झील का कल-कल बहता पानी मन को आनंदित कर देता है। 

ऐसे पहुंचें अलवर

अलवर शहर के सबसे करीब है जयपुर का हवाई अड्डा। अलवर से जयपुर कार से तीन घंटे में पहुंचा जा सकता है। इनके बीच की दूरी 148 किलोमीटर है। यहां से बस, टैक्सी या रेल मार्ग के जरिए अलवर पहुंचा जा सकता है। अलवर रेल और सड़क मार्ग दोनों के जरिए भारत के सभी प्रमुख शहरों से कनेक्टेड है, इसीलिए यहां पहुंचने में आपको किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।