Delhi to mahabaleshwar trip: देश में ऐसी कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमने की एक अलग ही खुशी होती है। हल्की बारिश में लगभग हर कोई ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं, जहां घूमने के बाद सुकून का एहसास हो।
मानसून में घूमने की बात हो और महाराष्ट्र की किसी जगह की बात न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जी हां, महाराष्ट्र में स्थित महाबलेश्वर एक ऐसी जगह है, जहां मानसून में घूमने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप भी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो मानसून में दिल्ली से 3 दिन महाबलेश्वर घूमने का बेहतरीन प्लान बना सकते हैं। इन 3 दोनों में आप एक से एक बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। ऐसे प्लान बनाएं-
दिल्ली से महाबलेश्वर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन के माध्यम से या फिर सड़क के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग- अगर आप हवाई मार्ग से महाबलेश्वर पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आप दिल्ली हवाई अड्डे से पुणे के लिए फ्लाइट ले सकते हैं, क्योंकि महाबलेश्वर के सबसे पास में पुणे एयरपोर्ट है। पुणे एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं, जो करीब 120 किमी की दूरी पर है।
ट्रेन के द्वारा- दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से भी महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली से सतारा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं, क्योंकि महाबलेश्वर के सबसे पास में सतारा रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से ट्रेन संख्या-12780 और 12494 पकड़कर डायरेक्ट सतारा पहुंच सकते हैं। सतारा से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं, जो करीब 45 किमी की दूरी पर है।
सड़क मार्ग- दिल्ली से सड़क के माध्यम से भी आप महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं, हालांकि बस या कार से जाने में अधिक समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें: इस मानसून महाराष्ट्र की इन 10 जगहों पर फैमिली के साथ बनाएं घूमने का प्लान
महाबलेश्वर महाराष्ट्र की एक खूबसूरत और चर्चित जगह है, इसलिए यहां ठहरने के लिए एक सेक बेहतरीन और सस्ते होटल और रिसॉर्ट आसानी से मिल जाते हैं। इसके लिए आप हिल टॉप हाउस, रोमा रेजीडेंसी, होटल साईं राज, होटल स्वामी लीला रिलैक्स और श्रद्धा स्वराज में आप 1000-1500 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। (लोनावला में घूमने की बेस्ट जगहें)
अगर आप रिसॉर्ट या विला में रूम बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ली मेरिडियन महाबलेश्वर रिजॉर्ट एंड स्पा, ब्राइटलैंड रिजॉर्ट एंड स्पा और बेला विस्टा रिसॉर्ट में रूम बुक कर सकते हैं।
महाराष्ट्र के लगभग हर पर्यटन स्थल पर एक से एक बेहतरीन और शानदार होटल और ढाबे मिल जाएंगे, जहां आप विदेशी फूड्स के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते हैं।
महाबलेश्वर में आप सयाली रेस्तरां, सिज़लर प्लेस, मेघदूत रेस्तरां और रॉयल गार्डन रेस्तरां में चाइनीज फूड से लेकर मेक्सिकन और कोरियन फूड का लजीज स्वाद चख सकते हैं। इन रेस्तरां में आप वड़ा पाव, मिसल पाव, पूरन पोली, भरली वांगी और ज़ुंका भाकरी जैसे महाराष्ट्र का प्रसिद्ध व्यंजन भी खा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Long Weekend: जून में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, इन जगहों पर पहुंचें
महाबलेश्वर एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यहां ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जी हां, महाबलेश्वर में आप एलीफेंट हेड पॉइंट, आर्थर सीट, वेन्ना झील, महाबलेश्वर मंदिर, तपोला और एल्फिन्स्टन पॉइंट जैसी शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।