Long Weekend In June 204: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, तो किसी न किसी खूबसूरत और हसीन जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
काम का बोझ लिए घूमना-फिरना कई लोगों को पसंद नहीं होता है, इसलिए कई लोग छुट्टियों का इंतजार करते हैं, ताकि दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकें। काम-काज को साइड में छोड़कर बेफिक्र घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
अगर आप भी जून के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं और साथ में मस्ती धमाल कर सकते हैं। ऐसे प्लान बनाएं-
जून 2024 में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In June 2024)
अगर आप जून के महीने में 14 से लेकर 18 जून तक घूमने का बेहतरीन उत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 14 जून या फिर 18 जून में से किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बन सकते हैं।
जून में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है? (Long Weekend In June 2024 Date)
जून में आप कुछ इस तरह लॉन्ग वीकेंड में घूमने का प्लान बना सकते हैं-
- 14 जून-(शुक्रवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 15 जून- (शनिवार-वीकेंड)
- 16 जून- (रविवार-वीकेंड)
- 17 जून- (सोमवार-ईद उल-अज़हा की छुट्टी)
- 18 जून- (मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
इस तरह आप 14 जून शुक्रवार या फिर 18 जून, 2024 मंगलवार में से किसी एक दिन छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप 1 दिन की छुट्टी नहीं भी लेना चाहते हैं, तो 3 दिन का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इन 3-4 दिनों की छुट्टियों में भारत की इन शानदार जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Miyar Valley: वो वैली जो हिमाचल और लद्दाख के हृदय तक लेकर जाती है, आप भी पहुंचें
जून की छुट्टियों में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in june for holiday)
जून साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्मी से परेशान लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में आप भी देश की इन हसीन और ठंडी जगहों पर जून में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।(ऊटी और कोडईकनाल के लिए बनवाना पड़ेगा ई-पास)
मैक्लॉडगंज (Why is Mcleodganj famous)
हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद मैक्लॉडगंज एक ऐसी जगह है, जहां गर्मियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जून में यहां का मौसम एकदम साफ रहता है। मैक्लॉडगंज की ठंडी हवाओं के बीच में आप त्रिउंड ट्रेक, भागसूनाग झरना, दलाई लामा मंदिर, भागसूनाग मंदिर, नामग्याल मठ और मिंकियानी दर्रा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मुनस्यारी (Munsyari tourist places)
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद मुनस्यारी उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। जून के महीने में यहां कई लोग छुट्टियां बिताने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते रहते हैं। मुनस्यारी में बर्फ से ढके पहाड़ के साथ-साथ बिर्थी वॉटरफॉल, थमरी कुंड, पंचाचूली चोटियां और मदकोट गांव जैसी अन्य कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जून-जुलाई में देश की इन शानदार और अद्भुत जगहों को आप भी बनाएं डेस्टिनेशन
जून में घूमने की अन्य बेस्ट जगहें (Top places to visit in june)
जून के महीने में देश की अन्य कई जगहों को छुट्टियों में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, नैनीताल, मसूरी, मुन्नार, कूर्ग, शिलांग, गंगटोक और मेघालय जैसी शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों