राज कपूर को फैंस का भरपूर प्यार मिला। उन्हें इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से जाना जाता था और आज भी जब भी शो मैन शब्द का जिक्र होता है, तो आंखों के आगे अपने आप राज कपूर की तस्वीर आ जाती है। यूं तो राज कपूर, पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे और इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उन्हें कुछ खास मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए थी। लेकिन उनके पिता राज कपूर ने उन्हें मेहनत करना सिखाया, उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि राज कपूर इंडस्ट्री में पहचान अपने दम पर बनाएं न कि उनकी सिफारिश पर।
यही वजह थी कि राज कपूर एक वक्त पर इंडस्ट्री में क्लैपर बॉय का काम किया करते थे। इस दौरान क्यों एक डायरेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, आइए आपको बताते हैं। चलिए एक बार फिर से आपको ले चलते हैं बॉलीवुड के फ्लैश बैक टाउन में अपनी खास सीरीज बॉलीवुड रिवाइंड के जरिए और बताते हैं ये दिलचस्प किस्सा।
राज कपूर ने 'मेरा नाम जोकर', 'राम तेरी गंगा मैली', 'सत्यम शिवम सुन्दरम ', 'आवारा' और 'बरसात' जैसी कई खूबसूरत फिल्मे दीं, जिनमें उनके निभाए किरदार लोगों को आज तक याद है। इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर ने लंबे वक्त तक फिल्मी परदे पर राज किया। उन्होंने 10 साल की उम्र में फिल्म इंकलाब में बतौर चाइल्ट आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद वह पिता पृथ्वीराज कपूर के कहने पर फिल्मों में क्लैपर बॉय का काम करने लगे थे।
वह फिल्म सेट पर क्लैप बोर्ड लेकर खड़े होते थे। राज कपूर की आदत थी कि वह अक्सर अपने बाल संवारा करते थे, उन्हें लगता था कि अगर वह स्क्रीन पर नजर आए तो उनके बाल अच्छे दिखने चाहिए। एक बार उन्होंने हीरो के इतने पास जाकर क्लैप दिया कि हीरो की दाढ़ी क्लैप बोर्ड में फंसकर निकल गई।
यह भी पढ़ें- नरगिस-सुनील दत्त की शादी के बाद हर रात रोते थे राज कपूर, जानें क्या थी वजह
हीरो का लुक खराब होता देखकर डायरेक्टर केदार शर्मा गुस्से में आ गए और उन्होंने सेट पर ही राज कपूर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में केदार शर्मा को पछतावा हुआ और उन्होंने अगले दिन राज कपूर को अपनी फिल्म नीलकमल का हीरो बना दिया। इसके कुछ वक्त बाद ही राज कपूर (राज कपूर के प्यार में नरगिस के किए थे ये काम) ने अपने प्रोडक्शन हाउस की नींव रखी और फिल्मी दुनिया में एक लंबा सफर तय किया।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।