बॉलीवुड में सालों से एक्शन मूवी को पसंद किया गया है। सत्तर के दशक से लेकर नब्बे और 2000 तक फिल्म मेकर साल में कई एक्शन फिल्म बनाते थे। उस दौर में दर्शक भी एक्शन फिल्मों को खूब पसंद किया करते थे। इसलिए 80-90 प्रतिशत फिल्म एक्शन के इर्द-गिर्द घूमती रही। धीरे-धीरे दर्शक एक्शन सीन से बोर होने लगे और फिल्मों में बहुत कुछ बदलने लगा। अब कि फिल्मों में एक्शन सीन कम हो गया है, लेकिन इसका दबदबा आज भी बरकरार है। तभी तो नब्बे के स्टार्स के अलावा आजकल के नए स्टार्स बेहतरीन एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। चलिए जानते हैं उन एक्शन स्टार्स के बारे में, जो बॉलीवुड में एक्शन स्टंट के लिए फेमस हैं।
भले ही अक्षय कुमार नब्बे के दशक के हीरो हैं, लेकिन बॉलीवुड में इनका सिक्का आज भी कायम है। बेहतरीन एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा अक्षय एक्शन के लिए जाने जाते हैं। कुछ ही दिनों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म छोटे मियां और बड़े मियां आने वाली है, इसमें आपको अक्षय का अलग अंदाज और एक्शन टैलेंट देखने को मिलेगा।
विद्युत जामवाल बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के जाने-माने स्टार हैं, जो खास तौर पर अपने एक्शन स्टंट के लिए जाने जाते हैं। विद्युत जामवाल ने कमांडो, जंगली, खुदा हाफिज समेत कई फिल्में की है और इन फिल्मों में अपना एक्शन स्टंट भी दिखाया है।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं अदिति राव हैदरी के पहले पति? जानें एक्स-हसबैंड से जुड़ी बातें
जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड के फेमस एक्शन हीरो हैं, जिन्होंने पठान, सत्यमेव जयते और वॉर टू जैसी कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है। जॉन अब्राहमएक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे स्टार है, जो खास अपनी एक्शन स्टंट के लिए जाने जाते हैं।
बागी, हीरोपंती और वॉर जैसी कई फिल्मों में टाइगर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। टाइगर एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे स्टंट स्टार भी हैं, जो बागी, वॉर और हीरोपंती समेत कई फिल्मों में अपने एक्शन स्टंट के लिए तारीफें बटोर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में आने के लिए राज कपूर ने पोती करिश्मा कपूर के सामने रखी थी यह शर्त
मोस्ट हैंडसम स्टार ऋतिक रोशन न सिर्फ अपनी पर्सनालिटी और डांस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि इनका भी नाम बेस्ट एक्शन स्टार की लिस्ट में शुमार है। नब्बे के दशक के इस सुपरस्टार ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में की है, जिसमें से आधे से ज्यादा में इन्होंने एक्शन स्टंट का जादू चलाया है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।