Aditi Rao Hydari First Marriage: बॉलीवुड गलियारे से आए दिन किसी न किसी एक्टर-एक्ट्रेस की शादी की खबर सामने आती रहती है। बीते दिन तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इसके बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने लॉग्न टाइम बॉयफ्रेंड व साउथ एक्टर सिद्धार्थ से शादी करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अदिती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ सूर्यनारायण संग सगाई की फोटो शेयर की। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अदिती और सिद्धार्थ की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि कपल ने तेलंगाना के मंदिर में चुपचाप तरीके से शादी कर ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अदिति राव हैदरी दूसरी शादी कर रही हैं। जी हां.. एक्ट्रेस साउथ एक्ट्रेस सिद्धार्थ संग उनकी दूसरी शादी है। अदिती ने पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी। लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक ले लिया। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्ट्रेस के पति सत्यदीप मिश्रा कौन हैं?
कौन हैं अदिति राव हैदरी के एक्स-हसबैंड सत्यदीप मिश्रा
साल 2009 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती ने सत्यदीप मिश्रा संग पहली शादी रचाई थी। शादी के समय अदिती 21 साल की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अदिति की मुलाकात सत्यदीप से 17 साल की उम्र में हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। साल 2013 में अदिति ने अपने पति सत्यदीप से तलाक ले लिया था।
सत्यदीप मिश्रा का एक्टिंग करियर
View this post on Instagram
- अदिति राव हैदरी के पहले पति सत्यदीप ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। लेकिन फिल्मों में एक्टर को कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। सत्यदीप को ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहचान मिली।
- एक्टर बनने से पहले सत्यजीत ने भारतीय राजस्व सेवा में नौकरी की। इसके बाद एक्टर ने लंबे समय तक वकील के रूप में काम किया।
- फिल्मों में काम करने से पहले सत्यदीप ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत विज्ञापन के जरिए की थी। इसके बाद 'चिल्लर पार्टी',' नो वन किल्ड जेसिका' फिल्मों में काम किया। सत्यजीत को उनकी फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' से पहचान मिली। इस फिल्म में एक्टर ने रानी मुखर्जी संग काम किया था।
- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद एक्टर सत्यदीप की किस्मत ने नया मोड़ लिया। एक्टर ने 'इललीगल सीजन वन', 'थिंकिस्तान', 'जहानाबाद-लव एंड वार', 'मसाबा मसाबा' जैसे शो में काम किया।
इस एक्ट्रेस से रचाई दूसरी शादी
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी से तलाक के बाद सत्यदीप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से 27 जनवरी से साल 2013 में दूसरी शादी की थी।
इसे भी पढ़ें-ओटीटी पर देखें सलमान और शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों