बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उनके फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि नवाजुद्दीन का उनकी पत्नी के साथ पैचअप हो गया है। जी हां... हाल ही में उनके पत्नी आलिया सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, फोटोज में वह नवाज और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रही थीं। आलिया ने कैप्शन के जरिए बताया कि वह अपनी 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई बहुत भौचक्का रह गया, क्योंकि इससे पहले दोनों की तलाक की खबरें सामने आई थी ।
फिर एक हुए नवाज और आलिया
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नवाज और उनकी पत्नी आलिया का रिश्ता पिछले चार सालों से चर्चा में बना हुआ है। साल 2020 में दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर सामने आई थी। इसके बाद मामला लगातार बढ़ता ही चला गया था। इतना ही नहीं आलिया ने तलाक का केस भी दायर किया था। वह अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी थीं। वहीं अब सालों बाद खबर आई है कि दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया है। (सच्ची घटना पर आधारित है विक्रांत मैसी की यह फिल्म)
बच्चों की वजह से लिया साथ रहने का फैसला
View this post on Instagram
आलिया ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया है कि उन्होंने एक साथ और शांति से रहने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में मेरी लाइफ में कुछ चीज बदल गई है। मुझे लगा कि जब हम दुनिया के साथ बुरी चीजें शेयर करते हैं तो हमें अच्छी चीज भी शेयर करनी चाहिए। आलिया कहती हैं कि उनके रिश्ते में जो भी प्रॉब्लम आई थी वह किसी थर्ड पर्सन की वजह से आई थी, लेकिन अब वह गलतफहमी उनके लाइफ से चली गई है। उन्होंने अपने बच्चों की वजह से सरेंडर कर दिया है अब जिंदगी में अलग रहने का कोई ऑप्शन नहीं है। क्योंकि बच्चे बड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
आलिया बताती है कि उनकी और नवाज की बेटी शोरा भी नवाज के काफी करीब हैं, जो कुछ भी हुआ उसका असर शोरा पर पड़ रहा था, इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वह लड़ाई नहीं करेंगे और शांति से साथ रहेंगे। (कंगना रनौट का नेट वॉर्थ)
यह भी पढ़ें-तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों