तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी रचा ली है। कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 

 

taapsee pannu married mathias boe in udaipur

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि अब अचानक से यह खबर आई हैं कि अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग बीते दिन शादी रचा ली हैं।

तापसी पन्नू- मैथियास बो ने कब रचाई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कपल ने 23 मार्च को शादी रचाई है। कपल की शादी में उनके केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे। वहीं कपल की शादी की रस्में भी 20 तारीख से शुरू हो गई थी।

तापसी पन्नू की शादी में शामिल हुए ये मेहमान

मीडिया अटेंशन ना पाने के कारण कपल ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी करने का सोचा। शादी को लेकर कपल की और से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि अभिनेत्री की वेडिंग वेन्यू की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तापसी की बहन शगुन, पावेल और बैडमिंटन खिलाड़ी कई सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं।

पावेल गुलाटी ने शेयर की पोस्ट

पावेल गुलाटी ने एक मिस्ट्री से भरा पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें नहीं पता कि वह कहा है। जगमगाती सीढ़ियों पर बैठे वह अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल के फैंस क्यास लगा रहे हैं कि यह तस्वीर तापसी पन्नू और मैथियास बो की है।

इसे जरूर पढ़ें:तापसी पन्नू के ये 5 विवादित बयान सुन आप भी हो जाएंगे हैरान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP