herzindagi
sabarmati report movie release date

सच्ची घटना पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर रिलीज, विक्रांत मैसी दिखाएंगे गोधरा कांड की कहानी

विक्रांत मेसी की अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में 'गोधरा कांड' की झलकियां दिखाई गई है।
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 12:09 IST

'12वीं फेल' के बाद दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं विक्रांत मेसी। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। विक्रांत मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर को अभी से 20 मिनट पहले शेयर किया गया है और महज कुछ मिनट में ही इस ट्रेलर पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी क्या है

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मेसी न्यूज एंकर के तौर पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में कई धमाकेदार सीन हैं। इस फिल्म में आपको 'गोधरा कांड' से जुड़ी चीजें देखने को मिलने वाली हैं। बता दें कि भारत में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनमें 'गोधरा कांड' सबसे दुखद बताई जाती है । इस फिल्म में 'गोधरा कांड' से जुड़ी कई चीजें दिखाई जाएंगी।

द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर में क्या है खास

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे विक्रांत मेसी 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन में हुए हादसे की बात करते नजर आते हैं। वह लोगों तक सच्ची घटना पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, वह कई जर्नलिस्ट का सहारा भी लेते हैं। हालांकि, जर्नलिस्ट की तरफ से उन्हें शुरुआत में कोई खास मदद नहीं मिलती है । सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में आपको गोधरा कांड से जुड़ी चीजें देखने को मिलने वाली है।

More For You

इसे जरूर पढ़ें:  12th फेल एक्ट्रेस रातों- रात बनी सुपरस्टार, जानिए उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें

कब रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म  

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को डायरेक्ट रंजन चंदेल ने किया है। यह फिल्म आप बड़े पर्दे पर 3 मई 2024 को देख सकते हैं। विक्रांत मेसी की सफल फिल्म 12वीं फेल के बाद उन्हें कई बड़े फिल्मों का ऑफर मिला है। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि 12वीं फेल की तरह यह फिल्म भी खास होने वाली हैं।

इसे जरूर पढ़ें:  12वीं फेल की असली श्रद्धा जोशी रह चुकी हैं मेरिट होल्डर, जानें मेडिकल फील्ड छोड़ कैसे बनीं IRS ऑफिसर

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।