'12वीं फेल' के बाद दर्शकों के लिए एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं विक्रांत मेसी। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। विक्रांत मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर को अभी से 20 मिनट पहले शेयर किया गया है और महज कुछ मिनट में ही इस ट्रेलर पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी क्या है
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मेसी न्यूज एंकर के तौर पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में कई धमाकेदार सीन हैं। इस फिल्म में आपको 'गोधरा कांड' से जुड़ी चीजें देखने को मिलने वाली हैं। बता दें कि भारत में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनमें 'गोधरा कांड' सबसे दुखद बताई जाती है । इस फिल्म में 'गोधरा कांड' से जुड़ी कई चीजें दिखाई जाएंगी।
द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर में क्या है खास
View this post on Instagram
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे विक्रांत मेसी 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन में हुए हादसे की बात करते नजर आते हैं। वह लोगों तक सच्ची घटना पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं, वह कई जर्नलिस्ट का सहारा भी लेते हैं। हालांकि, जर्नलिस्ट की तरफ से उन्हें शुरुआत में कोई खास मदद नहीं मिलती है । सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में आपको गोधरा कांड से जुड़ी चीजें देखने को मिलने वाली है।
कब रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को डायरेक्ट रंजन चंदेल ने किया है। यह फिल्म आप बड़े पर्दे पर 3 मई 2024 को देख सकते हैं। विक्रांत मेसी की सफल फिल्म 12वीं फेल के बाद उन्हें कई बड़े फिल्मों का ऑफर मिला है। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि 12वीं फेल की तरह यह फिल्म भी खास होने वाली हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों