संजय लीला भंसाली की कोई भी फिल्म क्यों ना हो दर्शक उसका ब्रेसबी से इंतजार करते हैं। ऐसे में इस बार 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज को तैयार है। इस वेब सीरीज का आज रिलीज डेट सामने आ चुका है। इस खास फिल्म में हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज अभिनेत्री जैसे की- मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आने वाली हैं।
वेब सीरीज हीरामंडी कब होगी रिलीज
सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं। 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' 1 मई को रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अब आप इसे ओटीटी पर 1 मई को देख सकते हैं।
किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी हीरामंडी
View this post on Instagram
'हीरामंडी द डायमंड बाजार' 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के ऊपर एक ग्रैंड ड्रोन शो के जरिए काफी खूबसूरत तरीके से संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया है। एलान करते हुए संजय लीला भंसाली कहते हैं कि- यह सीरीज 1 मई को रिलीज होगी और दर्शकों के रिएक्शन का मैं इंतजार करूंगा। उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली की बाकी की फिल्मों की तरह यह सीरीज भी खान होने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें:संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का गाना 'सकल बन' असल में है 700 साल पुराना, जानें इसकी खासियत?
'हीरामंडी' की कहानी क्या है
View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली की इस सीरीज की कहानी भारती की नहीं बल्कि पाकिस्तान की हैं। हीरामंडी पाकिस्तान स्थित लाहौर का रेड लाइट एरिया है। वहीं कहा जाता है कि कभी इस जगह पर सोने और हीरे बिका करते थे। ऐसे में इस जगह का नाम 'हीरामंडी' रखा गया था। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से पाकिस्तान बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। साल 2021 में जब भंसाली ने इस फिल्म की घोषणा की थी उस दौरान भी एक्ट्रेस उशना शाह ने इसका विरोध भी किया था।
इसे जरूर पढ़ें:जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों