herzindagi
aditi rao hydari and siddharth engagement,

Siddharth and Aditi Rao Hydari: शादी नहीं अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की हुई है सगाई, देखें तस्‍वीर

अदिति राव हैदरी की शादी को लेकर बॉलीवुड की गलियों में खूब चर्चा हुई, हालांकि अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बता दिया कि उनकी शादी नहीं बल्कि सगाई हुई है।
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 17:01 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने फाइनली अपनी शादी की खबरों पर विराम लगा दिया है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में साफ किया है कि सिद्धार्थ संग उनकी सगाई हो चुकी है। कपल अपनी अंगूठियां भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए। अदिति ने जो तस्वीर शेयर की है उसके कैपशन में लिखा है उसने हां कह दिया। आगे उन्होंने हार्ट और अंगूठी का इमोजी बनाया है।

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग की है सगाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

इससे पहले बीते दिनों बॉलीवुड बॉलीवुड की गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के मंदिर में चुपचाप अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच शादी कर ली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कपल ने तेलंगाना के वानापार्थी रंगनाथ स्वामी मंदिर में शादी की है। वहीं बीते दिन जब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की रिलीज डेट का ऐलान किया गया तब भी अदिति इवेंट में मौजूद नहीं थी, तब इन अफवाहों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया

यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

आपको बता दें कि दोनों ने साल 2021 में अजय भूपति द्वारा निर्देशित फिल्म महासमुद्रम में साथ काम किया था। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। कुछ समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया वालों की नजर से छुपा कर रखा, लेकिन धीरे-धीरे इवेंट में साथ नजर आने लगे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Siddharth (@worldofsiddharth)

बता दें कि आदिति ने साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी और साल 2013 में दोनों अलग हो गए। वहीं सिद्धार्थ ने 2003 में पहली शादी की और 2007 में उनका तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें-तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Instagram

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।