सुपरस्टार सनी देओल जो परदे पर एंग्री यंग मैन का रोल करके हिट हुए हैं और बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने एक्शन साथ कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस भी किया। ये फिल्में लोगों को खूब पसंद भी आई है लेकिन एक समय था जब सनी देओल फ्लॉप एक्टर बन गए थे और लगभग इंडस्ट्री में उनका करीयर खत्म-सा हो गया था। इस बीच अपने बेटे को हिट करवाने के लिए दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सामने आना पड़ा। बेटे सनी को हिट करवाने के लिए धर्मेंद्र प्रोड्यूसर बन गए इस तरह उन्होंने अपने बेटे को सुपरस्टार बनाया।
सनी की इस फिल्म के प्रोड्यूसर बने धर्मेंद्र
जिस फिल्म के जरिए एक्टर सनी देओल हिट हुए उस फिल्म का नाम घायल था। इस फिल्म में जहां एक्टर एक्शन करते हुए नजर आए तो वहीं इस फिल्म में उन्होने एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री के साथ रोमांस भी किया। इस फिल्म की कहानी, गाने साथ ही इस फिल्म के डायलॉग लोगों को खूब पसंद आए। वहीं एक्टर सनी देओल का किरदार भी हिट हुआ पर इस फिल्म के लिए एक्टर सनी पहली पसंद नहीं थे। ये फिल्म मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर की गई थी पर धर्मेंद्र की वजह से ये फिल्म सनी ने इस फिल्म में काम किया और बेटे को हिट करवाने के लिए वो खुद ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर बने।
इस वजह से बने प्रोड्यूसर
घायल फिल्म के जरिए हिट होने से पहले सनी देओल की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और वो अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे। वहीं धर्मेंद्र अपने बेटे की करीयर को लेकर काफी परेशान थे और इस दौरान उन्हें पता चला कि राजकुमार संतोषी एक दमदार फिल्म ‘घायल’ पर काम कर रहे थे और हीरो को रोल उन्होंने मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर किया है।
इसके बाद धर्मेंद्र राजकुमार संतोषी और मिथुन से मिलने गए और उन्होंने राजकुमार संतोषी और मिथुन से गुजारिश की वो इस फिल्म में सनी को काम करने दें ताकि उसके करियर को फायदा हो। सीनियर एक्टर की बात मानते हुए मिथुन ये फिल्म सनी को देने के लिए राजी हो गए जिसके बाद धर्मेंद्र ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का ऑफर भी दे दिया ताकि इस फिल्म में कोई कमी न हो।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई ये फिल्म
ये फिल्म 17 करोड़ रुपए में बनी और बड़े परदे पर ये फिल्म रिलीज़ हुई। वहीं फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई साथ ही इस फिल्म को कई सारे अवार्ड भी मिले। वहीं इस फिल्म के हिट होने के बाद एक्टर सनी स्टार बन गए और दोबारा से उनकी गिनती हिट एक्टर की लिस्ट में होने लगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों