Kalki 2898 AD Trailer: अमिताभ बच्चन का धमाकेदार अंदाज देख फैंस ने थामा दिल, प्रभास और दीपिका पादुकोण से भी नहीं हट पाएगी नजर

अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म, Kalki 2898 AD का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद, फिल्म को लेकर ऑडियन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

 
Kalki  AD Trailer is out

अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर बज बना हुआ है और इसके ट्रेलर का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कल फिल्म की स्टार कास्ट ने सोशल मीडिया के जरिए, इस बात की जानकारी दी थी कि ट्रेलर आज यानी 10 जून को आउट होने जा रहा है और अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर एकदम धमाकेदार है और यकीनन, ट्रेलर सामने आने के बाद, फिल्म को लेकर ऑडियन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। क्या कुछ खास है ट्रेलर में और यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है, चलिए आपको बताते हैं सारी डिटेल्स।

Kalki 2898 AD का ट्रेलर हुआ आउट

Kalki 2898 AD का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें 6000 साल पुरानी कहानी और नई कहानी का मेल दिखाया गया है। दुनिया के पहले शहर के रूप में फिल्म में काशी का जिक्र है। ऐसे में फिल्म की कहानी, काशी के इर्द-गिर्द बुनी हो सकती है। अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ ही, दीपिका पादुकोण की एक्टिंग भी आपको काफी खास लगने वाली है। फिल्म में कमल हसन का भी जबरदस्त रोल है। ट्रेलर के अंत में डायलॉग है, 'एक नया युग आने वाला है...।' ट्रेलर में प्रभास धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और उनके गर्भ में पल रहे बच्चे का पूरी कहानी से एक खास रिश्ता है। फिल्म को लेकर जैसा बज बना हुआ था, ट्रेलर उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट ने ट्रेलर को शेयर किया है। दीपिका ने ट्रेलर शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा है, 'युध्द अब शुरू होता है।'

27 जून को रिलीज होगी फिल्म Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म से मेकर्स और ऑडियन्स को काफी उम्मीदे हैं। फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ बताया जा रहा है। अप्रैल में फिल्म का एक टीजर सामने आया था। इसमें अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे थे। उनका यह लुक काफी डिफरेंट और खूंखार था। फिल्म पहले मई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, बाद में इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया था। लंबे वक्त से दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन, फिल्म के पोस्टर्स और अपने अलग-अलग लुक शेयर कर रहे थे। जिसे देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें- जून के महीने में OTT पर रिलीज होंगी ये खास वेब सीरीज

आप Kalki 2898 Ad फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP