XXX एक्शन मूवी से हॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक से एक बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। 2007 में 'ओम शांति ओम' फिल्म से दीपिका ने शाहरुख खान के साथ बी टाउन में डेब्यू किया था। दीपिका ने इस फिल्म में शांतिप्रिया' का रोल प्ले किया था और उनकी खूबसूरत अदाओं ने सभी का दिल जीता था। इसके बाद दीपिका ने अपनी वर्सेटाइलिटी से सभी का दिल जीता। उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाया और XXX: Return Of Xander Cage से 2017 में हॉलीवुड डेब्यू किया। हाल-फिलहाल में दीपिका के हाथ एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगने की खबरें हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 'शांतिप्रिया' का यह सफर कितना खास रहा और दीपिका ने अपने किन रोल्स से सभी के दिल में जगह बनाई।
दीपिका पादुकोण की फिल्म XXX: Return Of Xander Cage उनके करियर के लिए काफी खास रही। इस फिल्म में उन्होंने सेरेना उन्गर का किरदार निभाया था। दीपिका और विन के किसिंग सीन्स और दीपिका का बोल्ड अवतार इस फिल्म को सभी को पसंद आया था। इस फिल्म के बाद दीपिका ने अपनी बॉलीवुड फीस 3 गुना बढ़ा दी थी।
दीपिका की डेब्यू फिल्म को ऑडियन्स से भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में दीपिका डबल रोल में थीं। शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनकी दिलकश अदाओं ने पहली फिल्म से ही उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।
2018 में आई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दीपिका के जिस खूबसूरती और गरिमा के साथ इस रोल को प्ले किया था, उसके लिए उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थीं। हालांकि, फिल्म विवादों में रही थी लेकिन दीपिका की एक्टिंग और लुक्स सभी को पसंद आए थे।
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका-विन की XXX: Return of Xander Cage के अलावा भी इस सीरीज में हैं कई बेहतरीन फिल्में
2015 में आई इस फिल्म में दीपिका ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो अपने पिता की देख-रेख को अपनी जिंदगी बनाए हुए है। बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म में दीपिका का अभिनय जबरदस्त था।
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका के हाथ लगा एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट
आपको दीपिका पादुकोण का निभाया कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।