अगर आप एक्शन मूवीज के शौकीन हैं, तो आप दीपिका-विन की हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage के बारे में जरूर जानते होंगे। यह एक्शन फिल्म लेट नाइट बिंज वॉच के लिए बेस्ट है। यूं तो यह एक हॉलीवुड फिल्म है, लेकिन दीपिका पादुकोण की मौजूदगी क वजह से इस फिल्म ने इंडिया में भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म की रिलीज के वक्त दीपिका-विन की केमिस्ट्री, दोनों के बोल्ड सीन्स और इंटरव्यूज खूब चर्चा में रहे थे। ज्यादातर लोग इस फिल्म के बाकी पार्ट्स के बारे में नहीं जानते हैं। जी हां, XXX Movie Series में कई और भी फिल्में हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं XXX Movie Series की और फिल्मों के बारे में।
यह इस फ्रेंचाइज की पहली फिल्म है। यह फिल्म 9 अगस्त 2002 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विन, जेंडर केज के रोल में थे। उनका किरदार एडवेंचर लविंग, स्टंटमैन और एथलीट का था जिसे नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के लिए जासूस बनने को मजबूर किया जाता है। वह फिर एक मिशन के लिए काम करता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
यह फिल्म 2005 में आई थी और यह इस सीरीज की दूसरी फिल्म थी। इस में विन डीजल के किरदार को आइस क्यूब के कैरेक्टर से रिप्लेस किया गया था। यह किरदार Darius Stone ने निभाया था जो कि प्रोग्राम में एक फ्रेश एजेंट थे। विन डीजल के न होते हुए भी यह पार्ट काफी हिट हुआ था। इसे आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।
यह इस सीरीज की तीसरी फिल्म थी। यह असल में एक शॉर्ट फिल्म थी। सेकेंड फिल्म में हुई घटनाओं से पहले जेंडर केज के जाने से जुड़ी डिटेल्स इस फिल्म में दिखाई गई हैं। इस शॉर्ट फिल्म में, ज़ेंडर के किरदार को विन डीज़ल के स्टंट डबल, क्रिस्टियन लूपो ने निभाया था जो न तो फिल्म में अपना चेहरा दिखाता है और नही बात करता है।
दीपिका और विन की ‘XXX: Return of Xander Cage’ इस फ्रेंचाइज की चौथी फिल्म थी। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन और बोल्ड सीन्स थे। यह Xander Cage यानी विन डीजल की कहानी थी जो एथलीट के साथ एक सरकारी ऑफिसर भी है। उसे एक मिशन पर जाना होता है, जहां उसे एक हथियार खोजना होता है। इस हथियार की मदद से एक सैटेलाइट को डिसेबल करना है, जो कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- XXX सहित एक्शन से भरपूर हैं ये हॉलीवुड सीरीज, लेट नाइट बिंज वॉच के लिए हैं बेस्ट
यह भी पढ़ें- XXX के अलावा इन फिल्मों में भी दीपिका पादुकोण ने जमकर दिए हैं बोल्ड सीन्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।