Border 2 Announcement: सनी देओल ने आज अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए, फैंस के साथ 'बॉर्डर 2' के अनाउंसमेंट की जानकारी शेयर की है। दरअसल, 27 साल पहले, साल 1997 में आज ही के दिन 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी और इस खास मौके पर, आज फैंस के साथ फिल्म के अगले पार्ट की अनाउंसमेंट डिटेल्स शेयर की गई हैं। बता दें कि 'बॉर्डर' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे। पिछले काफी वक्त से इसके सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही थी और अब फाइनली 'बॉर्डर' का सीक्वल अनाउंस हो गया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
Border 2 का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर Border 2 का अनाउसमेंट वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से...इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म...#Border2"अनाउंसमेंट वीडियो में सनी देओल का वॉइसओवर है, जिसमें वह कहते हैं, "एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा...उसी वादे को पूरा करने...हिन्दुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने...आ रहा है फिर से..."
Border 2 के लिए काफी एक्साइटेंड हैं फैंस
View this post on Instagram
बता दें कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। लेकिन, कुछ कारणों से यह टलता जा रहा था पर अब अनाउंसमेंट की खबर सामने आने पर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अनाउंसमेंट वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर करना होगा इंतजार
बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनेंगी। फिल्म में सनी देओल की वापसी बेशक फैंस के लिए खास है। लेकिन, उनके साथ, फिल्म में और कौन-कौन होगा, ये जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा
'गदर 2' रही थी सुपरहिट
पिछले साल, सनी देओल की फिल्म 'गदर' का सीक्वल आया था और यह सुपरहिट रहा था। 21 साल बाद सनी देओल की तारा सिंह के तौर पर वापसी ने न केवल फैंस का दिल जीता था बल्कि, उनके करियर में भी जान डाल दी थी। ऐसे में अब फैंस को 'बॉर्डर 2' से भी काफी उम्मीदें हैं।
आप Border 2 फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों