हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल का वैवाहिक जीवन अब बिखर चुका है। ईशा देओल साल 2012 में भरत तख्तानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। हाल ही में दोनों ने अपने अलगाव की जानकारी दी। ईशा और भरत के तलाक की खबरें सबसे पहले तब आ रही थी, जब हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन की पार्टी में भरत तख्तानी नजर नहीं आए। इसके बाद, ईशा की बर्थडे पार्टी में भी भरत नहीं थे। अब इन दोनों ने अपने अलग होने की जानकारी दे दी है। इस खबर से ईशा के पिता धर्मेन्द्र काफी दुखी हैं।
एक पिता के रूप में धर्मेन्द्र हमेशा ही अपनी बेटियों के लिए काफी पजेसिव रहे हैं। ईशा की शादी से पहले भी अक्सर धर्मेन्द्र हेमा से बेटियों की शादी जल्द करवाने के बारे में कहते रहते थे। धर्मेन्द्र हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटियों की शादी सही उम्र में हो जाए। हालांकि, हेमा मालिनी की सोच इस विषय में हमेशा ही काफी अलग रही। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार धर्मेन्द्र ऐसा क्यों सोचते थे-
धर्मेन्द्र रहे एक पजेसिव पिता

धर्मेन्द्र भी हर आम भारतीय पिता की तरह बेहद पजेसिव ही है। हेमा मालिनी ने खुद एक बार इंटरव्यू में यह बताया था कि धर्मेन्द्र अपनी बेटियों, ईशा देओल और अहाना देओल के लिए एक अच्छे पिता हैं। जब भी उनके बच्चों को पिता की जरूरत होती थी, तो वह हमेशा वहां मौजूद होते थे। इतना ही नहीं, धर्मेन्द्र हमेशा ही अपनी बेटियों की जल्द शादी को लेकर अधिक चिंतित रहते थे।
इसे भी पढ़ें:जब ईशा देओल को को-स्टार ने दिया था मैरिज प्रपोजल, मां हेमा ने किया ऐसे रिएक्ट
हेमा मालिनी की सोच थी अलग

जहां एक ओर धर्मेन्द्र अपनी बेटियों को लेकर बहुत अधिक चिंता करते हैं। वहीं हेमा मालिनी एक मां के रूप में चिंतित होती हैं, लेकिन उनकी सोच कुछ अलग है। जब भी धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से बेटियों की शादी को लेकर बात की तो उन्होंने हमेशा ही धर्मेन्द्र को यह समझाने व आश्वासन देने की कोशिश की कि जब समय सही होगा, तो उनकी बेटियों को उनका आदर्श साथी मिल जाएगा।
एक्टिंग करना नहीं था पसंद

धर्मेन्द्र हमेशा ही अपनी बेटियों को लेकर काफी पजेसिव रहे। उन्हें अपनी बेटियों का एथनिक आउटफिट में रेडी होना काफी पसंद था। इतना ही नहीं, धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां एक्टिंग करें। इसके लिए ईशा ने धीरे-धीरे धर्मेंद्र को बहुत अधिक मनाया। अक्सर इस बात पर धर्मेन्द्र नाराज हो जाते थे। धर्मेन्द्र अक्सर ईशा को घर पर बैठने के लिए कहते हैं। यह केवल उनकी माँ की वजह से था कि वे खेल आदि के लिए बाहर जा सके।
इसे भी पढ़ें:रोते हुए धर्मेंद्र-हेमा और शादी का माहौल, ईशा देओल ने शेयर किया अपनी विदाई का Unseen video
तलाक की खबर से दुखी हैं धर्मेन्द्र

जिस तरह धर्मेन्द्र अपनी बेटी का घर सही समय पर बसाना चाहते थे, उसी तरह वह बेटी के घर टूटने की खबर से भी काफी दुखी हैं। हालांकि, वह ईशा के फैसले के खिलाफ नहीं है। बस धर्मेन्द्र चाहते हैं कि ईशा और भरत एक बार फिर से अपने फैसले पर विचार करें और अगर उनके बीच चीजें दोबारा ठीक हो सकती हैं तो वह उसे ठीक करने की कोशिश करें। एक पिता के लिए अपनी बेटी का घर टूटते हुए देखना यकीनन काफी दुख देने वाला होता है। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं। माता-पिता के तलाक का सबसे गहरा असर बच्चों पर पड़ता है, इसलिए धर्मेन्द्र की यह इच्छा है कि ईशा और भरत बैठकर अपनी समस्याओं को सुलझाने की एक बार कोशिश जरूर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों