जब ईशा देओल को को-स्टार ने दिया था मैरिज प्रपोजल, मां हेमा ने किया ऐसे रिएक्ट

एक बार ईशा देओल को उनके ही को-स्टार ने मैरिज प्रपोजल दिया था। जब उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी को इसके बारे में बताया तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था।

hema malini reaction when co star propose esha deol

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ अपना घर बसा चुकी हैं और अब वह फिल्मों से अधिक अपनी फैमिली को प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में कदम रखा था। भले ही वह अपने मम्मी-पापा की तरह एक बेहद ही सक्सेसफुल कलाकार नहीं बन पाईं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे चारों ओर होते थे। यहां तक कि, जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़कर देखा जाता था। हालांकि, ईशा इन बातों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देती थी।

लेकिन एक को-एक्टर ऐसा भी था, जिसे ईशा का सच में शादी के लिए प्रपोज किया था। उसने ईशा के साथ शादी करने की एक अजीब सी शर्त भी रखी थी। ईशा ने घर लौटने के बाद अपनी मां हेमा मालिनी को इस बारे में बताया था। इस पर हेमा मालिनी का रिएक्शन कल्पना से परे था। तो चलिए जानते हैं क्या था वो किस्सा-

कई एक्टर के साथ जुड़ा नाम

ईशा देओल ने साल 2002 में अपना एक्टिंग करियर स्टार्ट किया था। उस समय ईशा जिस भी एक्टर के साथ काम करतीं या फिर किसी के साथ अगर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हो जाती तो उस एक्टर के साथ ही उनका नाम जुड़ जाता था। हालांकि, अपने अफेयर या लिंकअप की खबरों के बारे में सुनकर व पढ़कर ईशा काफी हंसती थीं। उन्होंने कभी इन बातों को सीरियसली नहीं लिया। उन्हें पता है कि एक एक्टर के साथ ऐसा होना बेहद ही आम बात है।

को-स्टार ने किया प्रपोज

ईशा ने कभी किसी स्टार के साथ अपने रिलेशन को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें सच में एक को-स्टार ने शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, वह चाहता था कि ईशा अपना एक्टिंग करियर छोड़ दे और उनके साथ अपना घर बसा ले। उस समय ईशा ने एक्टिंग करना शुरू ही किया था। इसलिए उन्हें यह समझ ही नहीं आया कि वह उस एक्टर को क्या कहे। ऐसे में उन्होंने अपनी मां से बात करना सही समझा।

इसे भी पढ़ें :रोते हुए धर्मेंद्र-हेमा और शादी का माहौल, ईशा देओल ने शेयर किया अपनी विदाई का Unseen video

मां को बताई पूरी बात

ईशा जब शूटिंग से वापिस घर लौटीं तो उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी को उस एक्टर व मैरिज प्रपोजल के बारे में बताया। जहां अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चों के मुंह से ऐसी बात सुनकर परेशान हो जाते हैं, वहीं हेमा का रिएक्शन काफी अलग था। उन्होंने बड़े ही प्यार से ईशा से दो शब्द कहे और वह शब्द थे- सो स्वीट।

इसे भी पढ़ें :ईशा देओल दोबारा बनी मां, इन 4 एक्‍ट्रेस के घर में भी हाल ही में गूंजी थी किलकारी

अब नहीं है कोई सपंर्क

बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की और वह फिल्मों से काफी दूर हो गई। यहां तक कि ईशा का अब उस एक्टर से भी कोई संपर्क नहीं है। वह बहुत कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। उनका पूरा फोकस सिर्फ अपनी फैमिली पर ही है। शादी से पहले ईशा करीबन एक दशक तक बॉलीवुड में काफी एक्टिव रहीं, लेकिन वह अपनी मां की तरह कमाल नहीं दिखा पाईं। पिछले दिनों ईशा अजय देवगन की वेब सीरीज ’रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस’ और सुनील शेट्टी के साथ वेब सीरीज हंटरः टूटेगा नहीं तोड़ेगा में नजर आई थीं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP