दिवाली का त्योहार अपने साथ बहुत सारी खुशियां, रौशनी और प्यार लेकर आता है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक वाले इस त्योहार पर घर-घर में रौनक देखने को मिलती है। आम से लेकर खास तक, हर कोई दिवाली धूमधाम से मनाता है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पीछे रह जाएं, ऐसा हो नहीं सकता है। इस बार भी बी-टाउन के सितारों ने खूब शानदार तरह से दिवाली सेलिब्रेट की है और उसकी झलक अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। आइए, यहां देखते हैं कि बॉलीवुड के नामी सितारों ने दिवाली का त्योहार कैसे मनाया है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम के साथ मनाई दिवाली
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी फैमिली के साथ खूब शानदार तरह से दिवाली सेलिब्रेट की है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की हैं। दिवाली सेलिब्रेशन की पहली फोटो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ माता लक्ष्मी का पूजन करती दिख रही हैं।
आलिया भट्ट
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और पूरे परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो में आलिया, रणबीर और राहा तीनों ही येलो कलर में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटोज में आलिया और रणबीर की जोड़ी के साथ-साथ फैंस की नजरें राहा की क्यूटनेस पर थम रही हैं। आलिया भट्ट ने फेस्टिवल सेलिब्रेशन फोटोज में अपनी फूलों वाली रंगोली की झलक भी दिखाई है।
कैटरीना कैफ
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल के साथ अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। फोटोज में कैटरीना कैफ खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं और वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। मच अवेटेड कैटरीना और विक्की की दियों और लाइट्स के बीच दिवाली सेलिब्रेशन फोटोज देख फैंस का दिल खुश हो गया है।
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में नाम कमा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में धूमधाम के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है। एक्ट्रेस ने बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया और उसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। फोटोज में प्रियंका चोपड़ा, पति और बेटी के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। देसी गर्ल की लेटेस्ट फोटोज देख फैंस खूब इंप्रेस हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
View this post on Instagram
जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा की पहली दिवाली है। सोनाक्षी सिन्हा ने दिवाली के मौके पर अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को त्योहार की बधाई दी है। तस्वीरों में चमचमाता आउटफिट पहने पति जहीर के साथ हंसते-खिलखिलाते पोज कर रही हैं।
माधुरी दीक्षित
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने भी दिवाली के मौके पर ग्रीन और गोल्डन कलर का सूट पहनकर फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। खूबसूरत तस्वीरों के साथ माधुरी ने कैप्शन में लिखा- खुशी, समृद्धि और ढेर सारी मिठाईयां- आपकी दिवाली खुशियों से भरी हो। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें, दिवाली के मौके पर माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल-भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में धक-धक गर्ल के अलावा विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।
श्रद्धा कपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी फैंस को अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। पहली फोटो में श्रद्धा कपूर फ्लोरल ड्रेस पहने अपने पेट डॉग पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में एक्ट्रेस पिता शक्ति कपूर और फैमिली के साथ पोज कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की खूबसूरत दिवाली सेलिब्रेशन फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को त्योहार की बधाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये नई वेब सीरीज, तीसरी की कहानी में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस
करीना कपूर
View this post on Instagram
करीना कपूर ने इस बार फेस्टिवल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं, बल्कि एक्ट्रेस ने वेकेशन की तस्वीर पोस्ट की है। समंदर किनारे रेड आउटफिट पहने कैमरा के लिए पोज करतीं करीना कपूर की लेटेस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी फोटो के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को दिवाली की बधाई दी है।
परिणीति चोपड़ा
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी शानदार दिवाली की झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई है। दिवाली फोटो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर का सूट, गले में नेकलेस और माथे पर टीका पहने नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के साथ परिणीति चोपड़ा ने हाथ में दीयों वाली थाली के साथ पोज किया है।
कियारा आडवाणी
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में कियारा, पति के कंधे पर हाथ रखकर पोज करती दिख रही हैं। इसी फोटो के साथ सिद्धार्थ ने सभी को दिवाली की बधाई दी है।
यामी गौतम
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने दिवाली के मौके पर पति आदित्य धर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में एक्ट्रेस सिर पर लाल चुन्नी पहने पूजा करती नजर आ रही हैं। यामी गौतम और आदित्य धर की खूबसूरत दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है।
जाह्नवी कपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी ट्रेडिशनल लुक में दिवाली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस पिंक और ब्लू शेड वाली चमचमाती साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर ने अपनी खूबसूरत फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि यह साल का उनका पसंदीदा टाइम है।
अनन्या पांडे
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की एक बहुत ही क्यूट फोटो पोस्ट की है। फोटो में अनन्या पांडे एक हाथ में लड्डू और दूसरे हाथ में अपने भांजे को प्यार से थामे दिख रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "रिवर और रिवर की मासी की तरफ से हैप्पी दिवाली और यह मेरे दो फेवरेट लड्डू।"
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों