herzindagi
Bollywood celebs Diwali celebration

शिल्पा शेट्टी से श्रद्धा कपूर तक...बॉलीवुड सेलेब्स की दिवाली रही शानदार, यहां देखें झलक

शिल्पा शेट्टी से लेकर श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं। आइए, यहां देखते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स ने दिवाली का त्योहार कैसे मनाया।
Editorial
Updated:- 2024-11-02, 09:51 IST

दिवाली का त्योहार अपने साथ बहुत सारी खुशियां, रौशनी और प्यार लेकर आता है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक वाले इस त्योहार पर घर-घर में रौनक देखने को मिलती है। आम से लेकर खास तक, हर कोई दिवाली धूमधाम से मनाता है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पीछे रह जाएं, ऐसा हो नहीं सकता है। इस बार भी बी-टाउन के सितारों ने खूब शानदार तरह से दिवाली सेलिब्रेट की है और उसकी झलक अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। आइए, यहां देखते हैं कि बॉलीवुड के नामी सितारों ने दिवाली का त्योहार कैसे मनाया है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम के साथ मनाई दिवाली

शिल्पा शेट्टी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी फैमिली के साथ खूब शानदार तरह से दिवाली सेलिब्रेट की है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की हैं। दिवाली सेलिब्रेशन की पहली फोटो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ माता लक्ष्मी का पूजन करती दिख रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली की छुट्टियों में पार्टनर के साथ देखें शाहरुख खान की ये 3 रोमांटिक फिल्में

आलिया भट्ट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर, बेटी राहा और पूरे परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो में आलिया, रणबीर और राहा तीनों ही येलो कलर में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटोज में आलिया और रणबीर की जोड़ी के साथ-साथ फैंस की नजरें राहा की क्यूटनेस पर थम रही हैं। आलिया भट्ट ने फेस्टिवल सेलिब्रेशन फोटोज में अपनी फूलों वाली रंगोली की झलक भी दिखाई है।

कैटरीना कैफ 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना कैफ ने भी विक्की कौशल के साथ अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। फोटोज में कैटरीना कैफ खूबसूरत गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं और वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। मच अवेटेड कैटरीना और विक्की की दियों और लाइट्स के बीच दिवाली सेलिब्रेशन फोटोज देख फैंस का दिल खुश हो गया है। 

प्रियंका चोपड़ा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में नाम कमा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में धूमधाम के साथ दिवाली सेलिब्रेट की है। एक्ट्रेस ने बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया और उसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। फोटोज में प्रियंका चोपड़ा, पति और बेटी के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं। देसी गर्ल की लेटेस्ट फोटोज देख फैंस खूब इंप्रेस हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा की पहली दिवाली है। सोनाक्षी सिन्हा ने दिवाली के मौके पर अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और फैंस को त्योहार की बधाई दी है। तस्वीरों में चमचमाता आउटफिट पहने पति जहीर के साथ हंसते-खिलखिलाते पोज कर रही हैं।

माधुरी दीक्षित 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित ने भी दिवाली के मौके पर ग्रीन और गोल्डन कलर का सूट पहनकर फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। खूबसूरत तस्वीरों के साथ माधुरी ने कैप्शन में लिखा- खुशी, समृद्धि और ढेर सारी मिठाईयां- आपकी दिवाली खुशियों से भरी हो। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें, दिवाली के मौके पर माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल-भुलैया 3 रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में धक-धक गर्ल के अलावा विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।

श्रद्धा कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी फैंस को अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। पहली फोटो में श्रद्धा कपूर फ्लोरल ड्रेस पहने अपने पेट डॉग पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में एक्ट्रेस पिता शक्ति कपूर और फैमिली के साथ पोज कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की खूबसूरत दिवाली सेलिब्रेशन फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को त्योहार की बधाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये नई वेब सीरीज, तीसरी की कहानी में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

करीना कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर ने इस बार फेस्टिवल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं, बल्कि एक्ट्रेस ने वेकेशन की तस्वीर पोस्ट की है। समंदर किनारे रेड आउटफिट पहने कैमरा के लिए पोज करतीं करीना कपूर की लेटेस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी फोटो के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को दिवाली की बधाई दी है।

परिणीति चोपड़ा 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी शानदार दिवाली की झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई है। दिवाली फोटो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर का सूट, गले में नेकलेस और माथे पर टीका पहने नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के साथ परिणीति चोपड़ा ने हाथ में दीयों वाली थाली के साथ पोज किया है।

कियारा आडवाणी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में कियारा, पति के कंधे पर हाथ रखकर पोज करती दिख रही हैं। इसी फोटो के साथ सिद्धार्थ ने सभी को दिवाली की बधाई दी है।

यामी गौतम 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने दिवाली के मौके पर पति आदित्य धर के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में एक्ट्रेस सिर पर लाल चुन्नी पहने पूजा करती नजर आ रही हैं। यामी गौतम और आदित्य धर की खूबसूरत दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है।

जाह्नवी कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी ट्रेडिशनल लुक में दिवाली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो में एक्ट्रेस पिंक और ब्लू शेड वाली चमचमाती साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर ने अपनी खूबसूरत फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि यह साल का उनका पसंदीदा टाइम है।

अनन्या पांडे 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ananya (@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की एक बहुत ही क्यूट फोटो पोस्ट की है। फोटो में अनन्या पांडे एक हाथ में लड्डू और दूसरे हाथ में अपने भांजे को प्यार से थामे दिख रही हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "रिवर और रिवर की मासी की तरफ से हैप्पी दिवाली और यह मेरे दो फेवरेट लड्डू।" 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।