एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज से नहीं, बल्कि कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनकी यह जर्नी काफी लंबी रही है । एक्ट्रेस ने साल 1993 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह रातों-रात चर्चा में आ गई थीं। फिल्म बाजीगर में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। हालांकि, अभिनेत्री का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।
कई इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल के दिनों की बातें शेयर की हैं। शिल्पा ने कहा था किमैं ब्लैंक थी, बिल्कुल बच्ची थी और पतली थी। मुझे सब कुछ खुद से करना था। मुझे बड़े होकर पिता के साथ काम नहीं, बल्कि कुछ हटकर करना था। मैं कुछ खास खूबसूरत नहीं थी।
शिल्पा शेट्टी आगे कहती हैं, “मैं एक बार केवल फन के लिए फैशन शो अटेंड कर रही थी, तो मुझे एक फोटोग्राफर मिली और वह मेरा फोटो लेना चाहती थी। उसके बाद मुझे काफी जल्दी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद, मेरे लाइफ में एक ऐसा भी दौर आया जब मुझे धीरे- धीरे काम मिलना कम हो गया।”
इसे भी पढ़ें : जानिए Shilpa Shetty से जुड़ी कुछ रोचक बातें
शिल्पा शेट्टी ने कहा, “इतना ही नहीं, बिना किसी कारण मुझे कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया। उस दौरान मैं पीछे नहीं हटी। मैं ऑडिशन देते रहती थी। हालांकि, मुझे लगने लगा था कि मैं पिछड़ रही हूं। अब अभिनेत्री फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज को जज करते नजर आती हैं।”
शिल्पा शेट्टी ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। शिल्पा फिटनेस फ्रीक हैं। वह खुद का फिटनेस ऐप भी चलाती हैं। इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्स के जरिए हर महीने लाखों रुपये की कमाई करती हैं । Financialexpress के मुताबिक, शिल्पा की नेटवर्थ तकरीबन 134 करोड़ है।
इसे भी पढ़ें : राज कुंद्रा संग शादी से पहले इन स्टार्स संग जुड़ा था शिल्पा शेट्टी का नाम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।