दिवाली पर इस बार लोगों को लंबी छुट्टियां मिलने वाली है। क्योंकि 31 तारीख को गुरुवार पड़ रहा है। ऐसे में लगभग सभी ऑफिस में दिवाली की रविवार तक छुट्टियां घोषित कर दी है। इन छुट्टियों में कई कपल्स कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कई कपल्स कम बजट की वजह से घर में ही पार्टनर के साथ समय बिताने का सोच रहे हैं। लेकिन इन 4 दिनों की छुट्टियों में आप क्या करेंगे? अगर इसके बारे में आपने नहीं सोचा है, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। शाहरुख खान की ये रोमांटिक फिल्में आपके त्योहार को और भी हसीन बना देंगे।
फिल्म मोहब्बतें साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी, इस फिल्म के गाने,अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का तकरार और ऐश्वर्या राय की खूबसूरती, हर चीज इस फिल्म में बेस्ट है। इस फिल्म को देखने के बाद प्यार के साथ-साथ कॉलेज लाइफ की जिंदगी भी ताजा हो जाएगा। साफ-स्वच्छ यह रोमांटिक फिल्म भी परिवार के साथ देखी जा सकती है। फिल्म के गाने भी मास्टरपीस हैं।
इसे भी पढ़ें- Alia Bhatt Movies: 'जिगरा' नहीं, ये हैं आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
रोमांटिक के साथ-साथ पारिवारिक फिल्म, जिसमें शाहरुख खान के रोल ने सभी का दिल जीत लिया था। इस दिवाली आप केवल अपने पार्टनर के साथ नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ मिलकर इस फिल्म को देख सकते हैं। 3 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है।
दिवाली पर इससे अच्छी और कोई मूवी और क्या होगी। शाहरुख खान के जबरा फैन हैं, तो आपको इस फिल्म को दोबारा देखने में भी उतना ही मजा आएगा, जितना आपको पहली बार आया। यह शाहरुख खान की सबसे अच्छी फिल्मों की लिस्ट में आती है। यह फिल्म रोमांटिक होने के साथ-साथ सस्पेंस से भी भरी है। इसे भी आप अपने पार्टनर के साथ तो देख ही सकते हैं, लेकिन साथ में परिवार के साथ भी मिलकर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Singham Returns Trailer: बॉलीवुड का सबसे लंबा ट्रेलर रिलीज, 'सिंघम रिर्टन्स' की पहली झलक में क्या आपने नोटिस की ये 6 बातें?
बॉलीवुड में हिट फिल्मों की लिस्ट की बात होती है, तो इसमें एक नाम चलते-चलते फिल्म का भी आता है। इस फिल्म में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी तो आपको पसंद आएगी ही लेकिन कैसे मतभेद के बाद भी रिश्ता बनाए रखा जाता है, इस फिल्म से आप सीख पाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- Imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।