herzindagi
web series will release on ott in november 2024

नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये नई वेब सीरीज, तीसरी की कहानी में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

दिवाली के बाद नवंबर का महीना खूब एंटरटेनिंग होने वाला है। नवंबर के महीने में कई फिल्मों के साथ नई वेब सीरीज भी रिलीज होने जा रही हैं। आइए, यहां जानते हैं कि नवंबर में कौन-कौन सी वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होंगी।
Editorial
Updated:- 2024-10-29, 21:01 IST

दिवाली का त्योहार बीतने के बाद बोरियत लगने लगती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जी हां, इस बार दिवाली के बाद बैक-टू-बैक ओटीटी प्लेटफॉर्म नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। अगर आप अलग-अलग भाषाओं की सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो इस महीने आपकी मौज ही मौज है, क्योंकि नवंबर में हिंदी से लेकर हॉलीवुड की कई सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।

नवंबर में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज 

बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज

अगर आप एनिमेटेड वेब सीरीज की शौकीन हैं, तो बार्बी मिस्ट्रीज द ग्रेट हॉर्स चेज आपको खूब एंटरटेन कर सकती है। इस सीरीज को फैमिली और बच्चों के साथ देखा जा सकता है। बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज को 1 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

सिटाडेल: हनी बनी

वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी एक लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। फाइनली यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। सिटाडेल: हनी मनी 7 नवंबर को स्ट्रीम होगी, इस सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है।  

which thriller web series coming in November

द डिप्लोमैट सीजन 2

पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज द डिप्लोमैट अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर लौट रही है। द डिप्लोमैट की कहानी में लंदन और ईरान के तट पर ब्रिटिश विमान पर अटैक की जांच दिखाई जाएगी। जांच के दौरान ऐसी परतें खुलेंगी जिसमें पता चलेगा कि अटैक किसी दुश्मन ने नहीं, बल्कि ब्रिटिश सरकार के अंदर से किसी ने करवाए गए हैं। द डिप्लोमैट का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। 

इसे भी पढ़ें: 'भूल-भुलैया-3', 'सिंघम अगेन' के अलावा नवंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में, विक्रांत मैसी से लेकर अभिषेक बच्चन हैं शामिल

निकोश छाया

बंगाली वेब सीरीज निकोश छाया की कहानी में हॉरर और थ्रिलर का गजब मिक्सचर देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पास तांत्रिक शक्तियां है। थ्रिलर-हॉरर वेब सीरीज निकोश छाया ओटीटी प्लेटफॉर्म होईचोई पर 31 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।

मिथ्या: द डार्क चैप्टर

इस सीरीज में हुमा कुरैशी और अवंतिका दास ने लीड रोल प्ले किया है। मिथ्या: द डार्क चैप्टर की कहानी जूही और रिया नाम की दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में जूही को सक्सेसफुल लेखक बनने के बाद स्टारडम मिल जाता है, लेकिन फिर अचानक ही उसपर दूसरे लेखक का काम चुराने का आरोप लग जाता है। बहन जूही पर आरोप लगने का फायदा रिया उठाती है और गलत इरादों के साथ अपने पिता के करीब जाती है। इस मिस्ट्री सीरीज को 1 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है। 

English web series release in November

ला केज

इस वेब सीरीज की कहानी एक टीनएजर बॉक्सर पर बेस्ड है, जो सक्सेसफुल फाइटर बनना चाहता है। टीनएजर कैसे अपना सपना पूरा करता है, इस सीरीज में देखा जा सकता है। ला केज वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर 2024 से देख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली की छुट्टियों में पार्टनर के साथ देखें शाहरुख खान की ये 3 रोमांटिक फिल्में

द एंप्रेस सीजन 2

इस इंग्लिश वेब सीरीज की कहानी Bavarian प्रिंसेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फ्रैंज जोसफ नाम के राजा से शादी करती है। इस सीरीज को 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Brewing Love

अगर आप कोरियन ड्रामा की फैन हैं, तो यह सीरीज आपको खूब पसंद आने वाली है। रोम-कॉम वेब सीरीज Brewing Love की कहानी एक शराब कंपनी के मालिक और सेल्सवुमन पर बेस्ड है। इस सीरीज को Viki पर 4 नवंबर से देखा जा सकता है।

फेज मी

रहस्यों से भरी इस कोरियन वेब सीरीज की कहानी एक प्लास्टिक सर्जन और एक जासूस के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फेज मी में सर्जन और जासूस मिलकर कई रहस्य सुलझाते दिखाई देते हैं। इस सीरीज को 6 नवंबर से KBS2 पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।