'भूल-भुलैया-3', 'सिंघम अगेन' के अलावा नवंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में, विक्रांत मैसी से लेकर अभिषेक बच्चन हैं शामिल

त्योहार के व्यस्तता के बीच में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। बता दें, 1 नवंबर को 'भूल-भुलैया-3' और 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी फिल्मों के अलावा भी कई और रोमांचक फिल्में रिलीज होने वाली है। बता दें, इन दो फिल्मों के साथ ही नवंबर में कई और फिल्में रिलीज होने वाली है।
upcoming movies in november

Upcoming Films: नवंबर के महीने में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आपके दिमाग में भूल-भुलैया-3 और सिंघम अगेन फिल्म का नाम सूझ रहा होगा। लेकिन बता दें, कि इसके अलावा सिनेमाघरों में कई रोमांचक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में यह महीना दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन भरा साबित हो सकता है।

इन फिल्मों में विक्रांत मैसी, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे अपनी फिल्मों से इस महीने को खास बनाने के लिए तैयार है। इसमें लिस्ट में ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी, हॉरर जैसे जोनर शामिल हैं। इस लेख में आज हम आपको नवंबर महीने में रिलीज होने वाली फिल्म स्टार कास्ट और डेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

'भूल-भुलैया-3'

नवंबर की शुरुआत कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया-2 से हो रही है। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। भूल-भुलैया-3 में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों ने काम किया है।

'सिंघम अगेन'

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

भूल-भुलैया-3 के साथ ही थिएटर में भूल-भुलैया-3 रिलीज हो रही है। एक्शन ड्रामा पर आधारित यह फिल्म सिंघम अगेन में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

'कंगुवा'

साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। इसमें बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज, के.एस. रविकुमार, रवि राघवेंद्र, और बी.एस. अविनाश जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-दिवाली की छुट्टियों में पार्टनर के साथ देखें शाहरुख खान की ये 3 रोमांटिक फिल्में

'साबरमती रिपोर्ट'

साबरमती रिपोर्ट रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित एक आगामी हिंदी भाषा की ड्रामा थ्रिलर फिल्म है ,जिसे बाद में धीरज सरना द्वारा प्रतिस्थापित किया गया। यह फिल्म साल 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। इसमें विक्रांत मैसी , राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

'आई वांट टू टॉक'

अभिषेक बच्चन ने शूजित सरकार द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अपने पेट की चर्बी को दिखाया है। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित यह हिंदी फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था। अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार घूमर में देखा गया था।

'मेट्रो-इन दिनों'

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें-मसूदा से लेकर पिज्जा तक, साउथ की इन हॉरर फिल्मों का एक-एक सीन देख थर्रा उठेगा शरीर...दिन में भी जपने लगेंगे हनुमान चालीसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP