Turkish series:भारतीय लोगों में इन दिनों टर्किश ड्रामा को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो एक से बढ़कर एक तुर्किश ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें तुर्किश ड्रामा देखने का काफी शौक है, तो आज हम आपको हिंदी में मौजूद कुछ तुर्किश ड्रामा के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको सस्पेंस, एक्शन रोमांस भर-भर के देखने को मिलेगा।
न्यू लाइफ
एक्शन रोमांस और सस्पेंस से भरपूर टर्किश ड्रामा देखना चाहते हैं तो आप न्यू लाइफ वेब सीरीज जरूर देखें। इसकी कहानी बहुत ही रोचक है। दरअसल इस कहानी में एडम नाम का व्यक्ति होता है जो फोर्स में नौकरी करता है लेकिन एक हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो जाता है जिसके बाद उसे नौकरी छोड़नी पड़ती है। इस बीच अपने दोस्त की मदद से वह एक बड़े बिजनेसमैन के यहां सिक्योरिटी की नौकरी करने लगता है। दरअसल बिजनेसमैन जो होता है उसकी बीवी को जान से मारने की धमकी मिलती है। इसलिए वह सिक्योरिटी रखता है, लेकिन वो खुद अपनी बीवी को धमकियां दिलवाता है। वो ऐसा क्यों कर रहा है ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी
फुल मून
View this post on Instagram
फुल मून एक रोमांटिक टर्किश ड्रामा है। इसमें मुख्य भूमिका में ओजगे गुरेल और कैन यमन हैं। ड्रामे की लीड हिरोइन नाजली एक बहुत ही गरीब परिवार से होती है जब की हीरो फेरिट की भूमिका में हैं वह एक अमीर बिजनेसमैन होते है। नाजली पढ़ाई भी करती है और पार्ट टाइम शेफ का काम करती हैं। कहानी कुछ ऐसे मोड़ लेती है कि नाजली को फेरिट के घर में शेफ का काम करना पड़ता है। वहीं फेरिट को ऐसा लगता है कि नाजली कुई बुजुर्ग औरत होगी लेकिन एक दिन दोनों आमने सामने आ जाते हैं। फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। पूरी स्टोरी जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी
हमारी कहानी
आप टर्किश वेब सीरीज हमारी कहानी भी देख सकते हैं। इसमें मुख्य भूमिका में बुराक डेनिज और हेजल काया हैं। इसमें 6 ऐसे भाई बहन की कहानी दिखाई गई है जो काफी गरीबी में जिंदगी गुजार रहे होते हैं। पिता शराबी होता है। और कहानी में उस वक्त मोड़ आता है जब इन बच्चों की मां एक दिन बाहर जाती है और कभी वापस नहीं आती है।
यह भी पढ़ें-रोमांटिक ड्रामा के शौकीन हैं तो देखना ना भूलें ये 4 टर्किश वेब सीरीज
इर्त गुल गाजी
View this post on Instagram
इर्त गुल गाजी भी बेस्ट टर्किश वेब सीरीज में से एक है। इसमें आपको एक्शन, प्यार, रोमांस का संगम देखने को मिलेगा। यह एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है।
Hania Amir Education: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं चर्चित पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर
क्रैश
आप टर्किश वेब सीरीज क्रश भी देख सकते हैं यह क्रिया और थ्रिलिंग से भरपूर ड्रामा है।इस सीरीज में चार ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है जो एक कर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसके बाद चारों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Social Media
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों