Karan-Arjun Fact: बॉलीवुड जगत के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख-सलमान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण-अर्जुन ने इनकी किस्मत का सितारा कुछ इस तरह बदला की पूरी दुनिया इनकी दीवानी हो गई। शाहरुख और सलमान की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था।
1995 में करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था हंगामा (Karan-Arjun Unknown Fact)
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'करण अर्जुन' के जरिए शाहरुख खान और सलमान खान के रूप में बॉलीवुड को 2 सुपरस्टार्स मिले थे। इस फिल्म में लीड रोल में सलमान और शाहरुख के साथ राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल नजर आई थीं। इसके अलावा अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का पहला नाम कुछ और था। जी हां, इस फिल्म के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
करण-अर्जुन का पहला नाम कायनात (Karan-Arjun Movie)
राकेश रोशन ने अपनी फिल्म का नाम कायनात रखा था। लेकिन किसी वजह से उन्हें यह नाम समझ नहीं आया और उन्होंने इस मूवी का नाम करण-अर्जुन रख दिया।
इसे भी पढ़ें-गॉब्लिन सहित ये फेमस सितारे 2024 में करेंगे कमबैक, जरूर देखें ये K-Dramas
करण-अर्जुन की पहली पसंद सिंघम (Karan-Arjun Film Cast)
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मूवी का नाम ही नहीं बल्कि स्टार कास्ट (कंगना रनौत) भी बदले गए थे। करण-अर्जुन मूवी की पहली पसंद अजय देवगन और शाहरुख खान थे। लेकिन, अजय ने इस फिल्म में रोमांटिक रोल और शाहरुख ने फाइटर रोल करने लिए कहा तब राकेश ने इस बात से इंकार कर दिया। उसके बाद शाहरुख और अजय दोनों ने इस फिल्म को छोड़ दिया। उसके बाद राकेश रोशन ने सलमान और अमीर खान को इस मूवी के लिए अप्रोच किया। लेकिन किसी वजह से अमीर खान इस मूवी में काम नहीं कर पाए और उसकी जगह शाहरुख और सलमान ने काम किया।
इसे भी पढ़ें-इंतजार होगा खत्म! साल 2024 में आने वाले हैं ये रोमांटिक K-Drama
करण-अर्जुन की कहानी (Karan Arjun Film Story)
यह फिल्म दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता की हत्या के लिए अपने लालची चाचा से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन चाचा उन्हें मार डालते हैं और बदला लेने के लिए दोनों पुनर्जन्म लेते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Google
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों