Bollywood Celeb Wedding: शाहरुख खान से लेकर काजोल तक, इन सेलेब्स की शादी से जुड़े हैं दिलचस्प किस्से

 

शाहरुख खान ने गौरी खान से तीन बार शादी की थी। वहीं, उनकी ऑनस्क्रीन सिमरन की बारात एक कमरे से दूसरे कमरे तक गई थीं। सेलेब्स की शादियों से जुड़े ये किस्से काफी दिलचस्प हैं।

srk and gauri khan

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन स्टार्स से जुड़ी हर बात लाइमलाइट में आ जाती है। खासकर, अगर बात शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की करें तो किंग खान खुद भी अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। शाहरुख खान की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है और उनकी शादी से जुड़ी कई बातें भी वह कुछ इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं। वैसे इस मामले में किंग खान की ऑन स्क्रीन सिमरन भी कुछ कम नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इन सेलेब्स की शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

शाहरुख खान- गौरी खान की शादी

shahrukh khan love life

परदे पर रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की रियल लाइफ लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प रही है। शाहरुख. मुंबई भी गौरी को ढूंढते हुए ही आए थे और नाम बदलकर, लड़की की आवाज में फोन कर वह गौरी से बात किया करते थे। इन दोनों ने तीन बार शादी की है। पहली बार कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और फिर दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों के बीच धर्म के अंतर की वजह से गौरी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी शादी के दिन गौरी के परिवार वाले बातें कर रहे थे कि 'लड़का मुस्लिम है...अब क्या गौरी मुस्लिम हो जाएगी...क्या अब उसका नाम बदल जाएगा...' इस तरह की बातें सुनकर शाहरुख ने भी मजाक में गौरी से कहा, 'चलो गौरी बुर्का पहनो..नमाज पढ़ते हैं...'। इस बात पर गौरी ने घरवाले शाहरुख को हैरानी भरी नजरों से देखने लगे। हालांकि, शाहरुख ने यह बात मजाक में कही थी, असल में वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।

काजोल-अजय देवगन की शादी

kajol wedding

अजय और काजोल अपनी शादी को मीडिया की नजरों से बचाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने शादी में किसी पेपराजी को नहीं बुलाया था लेकिन शादी के दिन मीडिया को इसकी भनक लग गई थी और इसलिए शादी का वेन्यू बदलना पड़ा। शादी अजय देवगन के घर पर ही हुई और बारात एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंची। इस तरह इन दोनों की शादी हुई। काजोल और अजय दोनों ही कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं।

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की शादी

amitabh bacchan weddinfg

इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़ा यह किस्सा भी काफी दिलचस्प है। इस किस्से का जिक्र अन्नू कपूर ने सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर के एक एपिसोड में किया था। इन दोनों की शादी में सिर्फ 5 ही लोग मौजूद थे और वह इसलिए क्योंकि इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था और आस-पास के लोगों को बारात जाते वक्त यह बताया गया था कि फिल्म की शूटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें- Jawan: जवान से पहले बाजीगर में शाहरुख खान ने निभाया था नेगेटिव रोल, जानें कैसे मिली थी फिल्म?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP