When Gauri Khan Brother Warned SRK: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। इन दोनों ने अपने रिश्ते से सभी के लिए एक मिसाल कायम की है। प्यार करने वालों की बात हो और शाहरुख-गौरी का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इन दोनों के लिए ये रिश्ता बनाए रखना आसान नहीं था। इनकी शादी बहुत ही मुश्किलों से हुई है। गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर इस रिश्ते के बीच में आ रहे थे।
विक्रांत छिब्बर बहुत ही प्रोटेक्टिव भाई थे। शाहरुख खान ने कपिल शर्मा शो में अपने साले से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने विक्रांत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। इस दौरान उनके और गौरी के रिश्ते की शुरुआत ही हुई थी।
विक्रांत ने दी थी धमकी
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि गौरी के भाई विक्रांत ने उन्हें धमकी दी थी। शाहरुख को उनके साले विक्रांत ने कहा था, "ओए सुनले तूं, मेरी बहन के साथ डांस डुंस करना कर लें, लेकिन नो हैंकी-पैंकी।" विक्रांत ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने आगे कहा, "तुझे पता है कट्टा क्या होता है?"
शाहरुख ने शांति से लिया काम
View this post on Instagram
विक्रांत की धमकी के बाद भी शाहरुख खान शांत रहे। उन्होंने विक्रांत से शांति से कहा, "जी मुझे कट्टे के बारे में कुछ भी नहीं पता।" इस पर विक्रांत ने कहा, "सुन गोली चलाने के बाद पता नहीं चलता आगे से चली थी या पीछे से, समझा।"
विक्रांत ने शाहरुख को डराने की खूब कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी गौरी और उनके प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इन सभी मुश्किलों के बाद भी किंग खान के मन में कभी भी गौरी के लिए प्यार कम नहीं हुआ। ना ही उनके लिए रिस्पेक्ट कम हुई।
सब थे रिश्ते के खिलाफ
View this post on Instagram
एक समय पर सभी लोग गौरी और शाहरुख के रिश्ते के खिलाफ थे। फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में गौरी ने खुलासा किया था कि उनके भाई विक्रांत को SRK पसंद नहीं थे। विक्रांत को लगता था कि शाहरुख बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं और उनके मुस्लिम होने की वजह से भी उन्हें गौरी और किंग खान के रिश्ते से भी उन्हें एतराज था। वो अक्सर शाहरुख को धमकी देकर गौरी से दूर रहने रहते थे।
यह भी देखें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों