शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के वो स्टार कपल हैं, जिन्हें किसी पहचान या परिचय की जरूरत नहीं है। हर कोई इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। शाहरुख खान के काम से उन्हें लोगों से प्यार मिलता है, लोग इन्हें किंग खान के नाम से जानते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में इन्हें रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। रोमांस की बात हो रही है, तो बताते चलें ये फिल्मों में रोमांस के अलवा असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं। शाहरुख और गौरी खान की शादी को 25 साल से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच प्यार बरकरार है। अगर आप भी शाहरुख और गौरी की तरह अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो उनके द्वारा सुझाए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। इन टिप्स की मदद से आप अपने पार्टनर के करीब आ सकते हैं और अपने रिश्ते को खुशहाल बना सकते हैं।
1. भरोसा
किसी भी रिश्ते की मजबूती दोनों के बीच के भरोसे पर निर्भर करती है। आप जितना ज्यादा अपने पार्टनर पर भरोसा करेंगे आपका रिश्ता उतना ही मजबूत होगा। शाहरुख और गौरी खान के रिश्ते में भी कई ऐसे उतार चढ़ाव आए हैं, लेकिन दोनों के बीच हमेशा भरोसा कायम रहा, जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में और प्यार को बढ़ाने का काम करता है।
2. हमेशा साथ खड़े रहें
सभी कपल्स की ये ख्वाहिश होती है कि उनका पार्टनर उनके साथ हमेशा खड़े रहें, उनसे प्यार करें। इस बात को हमेशा गौरी और शाहरुख ने गांठ बांध के रखा। अच्छे और बूरे वक्त में दोनों एक साथ खड़े रहें, इससे दोनों के रिश्ते में कभी भी एक दूसरे के लिए न सम्मान कम हुआ और न ही प्यार।
इसे भी पढ़ें: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें
3. एक दूसरे का सम्मान करें
अपने पार्टनर का सम्मान किसी रिश्ते के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यदि आप सम्मान करते हैं, तो प्यार में कभी कमी नहीं आएगी। अगर आप सम्मान नहीं करते हैं तो, आपका पार्टनर भी आपका सम्मान नहीं करेगा और दोनों के बीच तकरार बढ़ेगी, इसलिए गौरी और शाहरुख की तरह एक दूसरे का सम्मान करें और अपने बीच की दूरियों और झगड़े के वजह को हटाएं।
4. पार्टनर को वक्त दें
शाहरुख बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, इतने व्यस्त होने के बावजूद भी वे अपने बीवी और फैमिली के लिए हमेशा समय निकालते हैं। उन्हें अपने क्वालिटी टाइम के बारे में अच्छे से पता है। ऐसे में आपको भी अपने पार्टनर को क्वालिटी टाइम देना चाहिए, घर परिवार हो या ऑफिस सभी से फुर्सत होकर पार्टनर के साथ वक्त जरूर बिताएं। (मन्नत की इनसाइड फोटोज)
इसे भी पढ़ें :जब एक्स बॉयफ्रेंड भेजे टैक्स्ट मैसेज तो जवाब देते हुए इन बातों का रखें ध्यान
5. सही फैसले लें
रिश्ते में आपसी सलाह होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको भी किंग खानऔर गौरी की तरह आपसी सलाह से फैसले लेना चाहिए। एक गलत फैसला आपके रिश्ते पर इफेक्ट डालता है, ऐसे में आपको चीजें सोच समझकर अपने पार्टनर के सलाह के साथ फैसले लेनी चाहिए। इससे उन्हें भी लगेगा की आपके लाइफ में उनकी वैल्यू है।
बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक शाहरुख और गौरी के जैसे परफेक्ट और हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। ये आर्टिकल आपको पसंद आया है,तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों