शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरे तरीके से तैयार है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। यहीं कारण है कि एडवास बुकिंग के दौरान ही इस फिल्म की 70 प्रतिशत टिकट बुक हो चुकी हैं। इस फिल्म में शाहरुख की मां का किरदार रिद्धि डोगरा ने निभाया है। चलिए जानें रिद्धि डोगरा के लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
इस फिल्म में शाहरुख की मां का किरदार उनसे 19 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया है। जिनका नाम रिद्धि डोगरा है, वह अभी केवल 38 साल की है। ऐसे में वह शाहरुख से करीब 19 साल छोटी हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने इस फिल्म में उनकी मां का किरदार को बखूबी से निभाया है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों को पता चला कि इस फिल्म में वह शाहरुख की मां का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में उन्हें पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था। फिल्म के ट्रेलर में रिद्धि बूढ़ी महिला के किरदार में नजर आई थीं। सफेद साड़ी पहने उनके इस लुक की चर्चा काफी ज्यादा हो रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Shahrukh Khan की फिल्म बनाएगी रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है यह फिल्म
रिद्धि डोगरा टीवी, ओटीटी और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कई हिट सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। हालांकि इतने बड़े स्टार के साथ काम करते उन्हें पहली बार देखा गया हैं। रिद्धि डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी सीरियल 'झूमे जिया रे' से डेब्यू किया था। वहीं कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सलमान की फिल्म ' टाइगर 3' में भी नजर आने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख खान ने फिर खुद को साबित किया फिल्म प्रमोशन का 'बादशाह', जवान को प्रमोट किया इन अनोखे तरीकों से
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।