स्कूल और कॉलेज के दिन भी कुछ ऐसे ही होते हैं जो हम लाइफ में कभी नहीं भूल पाते हैं। अगर आप अपने कॉलेज के या फिर स्कूल के दिनों को मिस कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे स्टूडेंट लाइफ पर बनी कुछ कास वेबसीरीज जो बेहद शानदार हैं।
1)'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory)
इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। कोटा फैक्ट्री में स्टूडेंट्स लाइफ को दिखाया गया है जो नीट और आईआईटी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोटा आते हैं। ये छात्र 15 से 16 साल की उम्र में अपने परिवार और दोस्तों को छोड़कर कैसे एग्जाम की तैयारी करते हैं यह आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
2)'फ्लेम्स' (Flames)
फ्लेम्स वेब सीरीज में स्कूल के अलावा ट्यूशन वाले प्यार की झलक देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज में दिखाई गई रजत और इशिता की दोस्ती और प्यार की कहानी को दिखाया गया है। यह वेब सीरीज टॉप वेब सीरीज में से एक है। यह वेब सीरीज आप एम्स प्लेयर या फिर अमेजॉन प्राइम पर भी देख सकती हैं।इसे ज़रूर पढ़ें-रोमांस और सस्पेंस से भरी पांच वेब सीरीज जो आपकी धड़कन बढ़ा देंगी
3)गर्ल्स हॉस्टल
गर्ल्स हॉस्टल वेब सीरीज में लड़कियों की हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है। इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव या फिर टीवीएफ प्ले पर देख सकती हैं। गर्ल्स हॉस्टल को देखकर आपको अपने दोस्तों के साथ वो सभी पल याद आएंगे जो आपने कॉलेज टाइम में साथ में स्पेंड किए थे। इस वेबसीरीज में आपको कॉमेडी, ड्रामा और दोस्तों के बीच का प्यार आपको देखने को मिलेगा।(नेटफ्लिक्स की ये टॉप 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज हैं बेहद शानदार)
4)आई इमैच्योर (I'mMature)
आई इमैच्योर स्कूल लाइफ पर बेस्ड वेब सीरीज है। इसमें ध्रुव 16 साल का लड़का होता है और बड़ा होने की जल्दी में कुछ ऐसे स्टेप उठा लेता है जो उसकी लाइफ को बदल देते हैं। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि ध्रुव अपने जीवन की पहली क्रश और क्लास की टॉपर, छवि को लुभाने के लिए निकल पड़ता है। अपने बचपन से बाहर निकलते हुए, अपने स्कूल के आखिरी कुछ वर्षों में, तीनों दोस्त अपने टूटे हुए दिलों को जोड़ते हैं। इस वेब सीरीज को आप एम्स प्लेयर पर देख सकती हैं।(नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज)
5)कॉलेज रोमांस
पॉपुलर वेब सीरीज कॉलेज रोमांस के चार हैं। इसमें गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा, केशव साधना, श्रेया मेहता, नुपुर नागपाल, जाह्नवी रावत और एकलव्य कश्यप प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोनी लिव की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज दोस्तों की कॉलेज लाइफ पर बनी हुई है जो बहुत इंटरेस्टिंग और खास है।
आपने अभी तक अगर ये सभी वेब सरीज नहीं देखी हैं तो आपको जरूर देखनी चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit - youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों