herzindagi
image

रणबीर कपूर ने लॉन्च किया अपना फैशन ब्रांड ARKS, जानें क्या-क्या खरीद पाएंगे आप

रणबीर कपूर पत्नी के नक्शे कदम पर चलते हुए अपना एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। इसका नाम ARKS है। उनका यह ब्रांड स्टोर मुंबई के 205 वॉटरफील्ड रोड, बांद्रा में स्थित है। जानिए आप यहां से क्या-क्या खरीद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-15, 17:20 IST

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी हाथ आजमा चुके हैं। कुछ बेहद सफल भी हुए हैं। कुछ सेलेब्स ने कपड़ों के ब्रांड, मेकअप, रेस्टोरेंट, तो कुछ ने प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किए हैं। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, आलिया जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में रणबीर कपूर भी शामिल हो गए हैं। पत्नी के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। 14 फरवरी यानी कि वेलेंटाइन डे के दिन रणबीर कपूर ने अपना ब्रांड ARKS लॉन्च किया है।

रणबीर कपूर बने बिजनेसमैन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ARKS (@arks)

बता दें कि ARKS एक लाइफस्टाइल ब्रांड है। उन्होंने ब्रांड स्टोर मुंबई के 205 वॉटरफील्ड रोड, बांद्रा में खोला है। रनबीर काफी वक्त से इसकी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन मार्केट की समझ ना होने के कारण वह उससे डरते थे। हालांकि, उन्होंने अपने सपने के सच कर दिखाया है। इस ब्रैंड में महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए कलेक्शन मौजूद है। आप यहां से कॉटन जर्सी टी-शर्ट, निटेड हुडी, डबल पिक पोलो शर्ट, स्टाइलिश बाइकर जैकेट, शूज खरीद पाएंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं,जिसमें वह अपने स्टोर के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-इस फिल्म में हीरो का नाम सुनते ही काजोल ने साथ काम करने से कर दिया था इनकार, डायरेक्टर ने किया था खुलासा

पत्नी आलिया ने खास अंदाज में दी बधाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर ARKS की कुछ तस्वीरें साझा की है। इसमें वह कैप और जूते पहने नजर आ रही हैं। आलिया ने तस्वीरों के साथ एक कोट्स भी शेयर किया है, सचमुच अब आप अपने जूते पहनकर एक मील चल सकते हैं @ARKS, बधाई हो बेबी, तुम्हारा सपना सच हुआ।

बता दें कि रणबीर से पहले आलिया ने अपने ब्रांड की शुरुआत की थी। उनके ब्रांड का नाम है Ed-A-Mamm। यह एक बच्चों का ब्रांड है,जो काफी पॉपुलर है।

यह भी पढ़ें-कॉमेडी के नाम पर भद्दे मजाक कर चुके हैं ये 5 कॉमेडियन, एक के चैनल पर तो लग गया था ताला

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।