herzindagi
These Comedians Landed in Controversy

कॉमेडी के नाम पर भद्दे मजाक कर चुके हैं ये 5 कॉमेडियन, एक के चैनल पर तो लग गया था ताला

These Comedians Landed in Controversy: समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा कहा, जिससे बवाल मच गया। इससे पहले भी कई ऐसे कॉमेडियन रह चुके हैं, जो भद्दे और वल्गर जोक्स करने की वजह विवादों में फंस चुके हैं। इससे कई कॉमेडियन्स का करियर भी डूब गया। 
Editorial
Updated:- 2025-02-14, 20:00 IST

Comedians who have done vulgar comedy: इन दिनों रणवीर इलाहाबादिया का मुद्दा सुर्खियों में है। मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा। भारत में हर तरह की कॉमेडी को हजम करना आसान नहीं है। स्टैंड अप कॉमेडी इन दिनों इंडिया में काफी ट्रेंड में है। हालांकि, स्टैंड अप कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता बढ़ती जा रही है। इसी तरह का एक शो यूट्यूब पर इन दिनों चर्चा में है। ये है समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो। इसी शो में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसी बात कही, जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया। हालांकि, ये पहली बार नहीं था, जब किसी ने इस तरह का वल्गर मजाक किया हो। इससे पहले भी कई ऐसे कॉमेडियन रहे हैं, जो भद्दे जोक्स करने के कारण विवादों में फंसे। इससे कई लोगों का तो करियर भी खत्म हो गया। एक कॉमेडियन का तो यूट्यूब चैनल ही बंद हो गया। आइए जानें, ऐसे 5 कॉमेडियन्स के बारे में, जो जोक्स के नाम पर फूहड़ता फैला चुके हैं।

यह भी देखें- किसी लड़की से अश्लील सवाल पूछने पर क्या मिलती है सजा? आप भी जान लीजिए

रोहन जोशी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rohan Joshi (@mojorojo)

मोजोरोजो के नाम से फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी कई बार फूहड़ जोक्स मार चुके हैं। इसकी वजह से उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ा। अब रोहन स्टैंड अप कॉमेडी भी नहीं करते। उन्हें कैमरे पीछे रहकर काम करना पड़ रहा है। 

अबीश मैथ्यू

‘एआईबी रोस्ट’ की आलोचना का हिस्सा अबीश भी थे। अबीश ने ईसाई समाज को लेकर कुछ ऐसा मजाक कर दिया था कि उन्हें चर्च में जाकर भीड़ के आगे माफी तक मांगनी पड़ी थी। ‘एआईबी’ से अलग होने के बाद अबीश ने अपने चैट शो की शुरुआत की थी। हालांकि, अब अबीश ओटीटी प्लेटफार्म्स के लिए काम करते हैं।

तन्मय भट्ट

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Tanmay Bhat (@tanmaybhat) द्वारा साझा की गई पोस्ट

तन्मय भट्ट ने ‘एआईबी रोस्ट’ नाम के यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। इस चैनल पर उन्होंने लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का खूब मजाक बनाया था। इसके बाद, उनके चैनल पर ही ताला लग गया। धीरे-धीरे उनका करियर ग्राफ नीचे गिरा और बाद में तन्मय कैमरे के पीछे रहकर काम करने लगे। इससे पहले  करण जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ मिलकर उन्होंने वीडियो में कुछ ऐसी बातें कही थी, जिससे विवाद हो गया था।

मुनव्वर फारूकी

 

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Munawar Faruqui (@munawar.faruqui) द्वारा साझा की गई पोस्ट

मुनव्वर फारूकी को उनका मजाक कई बार भारी पड़ चुका है। साल 2021 में उन्होंने इंदौर के अपने शो में हिंदू देवी-देवता और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कुछ भद्दे जोक्स क्रैक किए थे। आपत्तिजनक कॉमेडी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। 

विदुषी स्वरूप

स्टैंडअप कॉमेडियन विदुषी स्वरूप ने एक बार अपने शो पर प्रॉस्टिट्यूशन को लेकर ऐसी बात कह दी थी, जिससे उन्हें खूब आलोचनाएं सहनी पड़ी थीं। उनके जोक्स को लोगों ने जोक्स बताते हुए खूब ट्रोल किया था। विदुषी अब पहले के मुकाबले काफी कम ही शोज करती नजर आती हैं। 

यह भी देखें- Controversies से है Ranveer Allahbadia का पुराना नाता, पहले भी दे चुके हैं ये 5 विवादित बयान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।