herzindagi
image

Propose Day Special: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह तक, इन न्यू एज सेलिब्रिटी कपल्स ने ऐसे किया था एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, आज की जेनरेशन के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। इनकी लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद है। प्यार का खूबसूरत हफ्ता भी बस आने वाला है। चलिए, आपको बताते हैं इन बी-टाउन कपल्स से कैसे एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार किया था।
Editorial
Updated:- 2025-02-08, 14:27 IST

बॉलीवुड में अक्सर रिश्तों को टूटते-बिखरते देखा जाता है। लेकिन, बी-टाउन में कई ऐसे कपल्स हैं, जो सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं और फैंस को प्यार के नए मायने दे रहे हैं और मोहब्बत की खूबसूरती पर हमें यकीन दिलवा रहे हैं। शाहरुख खान-काजोल, रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा और अमिताभ बच्चन-रेखा समेत कई ऐसी जोड़ियां हैं, जो सालों से एक-दूसरे का बखूबी साथ निभा रही हैं। लेकिन, इनके अलावा कई ऐसे न्यू एज कपल्स भी हैं, जो मोहब्बत के धागे में बंधकर एक-दूसरे के हो गए और अब फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। इन न्यू एज कपल्स से आज की जेनरेशन काफी कनेक्ट भी कर पाती है और इनकी लव स्टोरी भी कम खास नहीं है। आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और भी कई ऐसी नई जोड़ियां हैं, जो एक साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं और जिनकी प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है। यूं भी प्यार का महीना शुरू हो चुका है और वैलेंटाइन वीक नजदीक है। चलिए, इस खास मौके पर बताते हैं कि इन जोड़ियों ने कैसे एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार किया था यानी कैसे एक-दूसरे को प्रपोज किया था। चलिए, जान लेते हैं ये दिलचस्प किस्से।

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

how ranbir kapoor proposed alia bhatt

रणबीर और आलिया की जोड़ी फैंस को काफी खूबसूरत लगती है। रणबीर ने आलिया से पहले कई एक्ट्रेसेस को डेट किया था लेकिन बाद में आलिया उनकी हमसफर बनीं। आज दोनों एक नन्ही परी के पैरेंट्स भी हैं। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 14 अप्रैल, 2022 को घर में ही सात फेरे लिए। 'कॉफी विद करण 7' में आलिया भट्ट ने अपनी प्रपोजल स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि रणबीर लंबे समय से अपने साथ अंगूठी लेकर घूम रहे थे कि वह सही मौके पर उन्हें प्रपोज करेंगे और फिर उन्होंने केन्या के मसाई मारा नेशनल पार्क में आलिया को प्रपोज किया था। इनकी यह तस्वीर शादी के कुछ वक्त बाद सामने आई थी और खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें- रणबीर संग शादी करने से पहले नीतू कपूर ने आलिया भट्ट को दी थी एक खास सलाह, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

 दीपिका और रणवीर सिंह, 'कॉफी विद करण 8' में एक साथ नजर आए थे। यहां रणवीर ने बताया था कि उन्होंने कैसे दीपिका को प्रपोज किया था। इस शो के दौरान, दीपिका के कई स्टेटमेंट को लेकर काफी बवाल भी हुआ था। रणवीर ने बताया था कि उन्होंने शादी से 3 साल पहले दीपिका को प्रपोज कर दिया था। जब वे दोनों साथ में मालदीव जा रहे थे, तो रणवीर ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर दीपिका के लिए रिंग खरीदी थी और फिर वैकेशन के दौरान,समंदर के बीच जब दोनों अकेले थे, तो रणवीर ने उन्हें प्रपोज किया था।

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी को भी फैंस काफी प्यार देते हैं। परिणीति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें राघव को पहली बार देखते ही ऐसा फील हुआ था कि वह शादी तो उन्हीं से करेंगी। हालांकि, वह उस वक्त तक उनके प्रोफेशन और जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह शादीशुदा हैं या नहीं। जब परिणीति पंजाब में फिल्म चमकीला की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और दोनों अक्सर गुरुद्वारे में मिला करते थे और यही राघव ने उन्हें प्रपोज किया था।

 

 

आपको इनमें से कौन-सी जोड़ी सबसे प्यारी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Alia Bhatt, Deepika Padukone, Parineeti Chopra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।