इस फिल्म में हीरो का नाम सुनते ही काजोल ने साथ काम करने से कर दिया था इनकार, डायरेक्टर ने किया था खुलासा

Kajol Once Rejected Film After Hearing Aamir Khan’s Name: काजोल ने एक बार एक फिल्म सिर्फ और सिर्फ हीरो का नाम सुनकर ही मना कर दी थी। एक्ट्रेस ने इस एक्टर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इस बात का खुलासा मूवी के डाटरेक्टर ने खुद किया था। आइए जानें, किस हीरो के साथ काम नहीं करना चाहती थीं काजोल? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-15, 14:31 IST
Kajol Once Rejected Film After Hearing Aamir Khan Name

Why Did Kajol Refuse To Work With Aamir Khan in Mela Film: काजोल अपने समय की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। आज भी उनका जलवा कायम है। एक बार एक्ट्रेस ने एक फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने से मना कर दिया था। इन दोनों ने ऐसे तो कई फिल्मों में साथ काम किया है। काजोल और आमिर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने एक फिल्म में उनका नाम सुनते ही काम करने से मना कर दिया था। आइए जानें, आखिर किस फिल्म में काजोल ने आमिर खान के साथ काम करने से मना कर दिया था? आखिर काजोल में आमिर का नाम सुनकर फिल्म करने से इनकार क्यों किया?

इस फिल्म में काम करने से किया इनकार

Refused to work in this film

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहलाने वाले आमिर खान को हर चीज बहुत ही परफेक्ट चाहिए होती है। हर कोई उनके साथ काम करना पसंद करता है, पर काजोल ने ही उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इस फिल्म के लिए इनकार करने से पहले दोनों साथ में कई मूवीज में काम कर चुके थे। आमिर खान की यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'मेला' है। हालांकि, आमिर की ये फिल्म फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुई।

निर्देशक ने किया था खुलासा

मेला फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया था कि उस दौरान काजोल ने आमिर खान के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था। हालांकि, काजोल फिल्म मेला में काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके कई सवाल थे। इस वक्त एक्ट्रेस आमिर को लेकर श्योर नहीं थीं। हालांकि, इसके बाद दोनों ने साथ में फना फिल्म में काम किया था। दरअसल, आमिर परफेक्शन के साथ काम करते हैं और कई टेक लेते हैं। वहीं, काजोल वन टेक एक्ट्रेस हैं। निर्देशक धर्मेश दर्शन बोले, "वो मेरे घर आई थी और मैंने उसे सब समझाया। उस वक्त काजोल ऐसी चीजों के लिए नहीं जानी जाती थी। बाद में हमने ट्विंकल खन्ना को कास्ट किया।"

मेला हुई थी फ्लॉप

the fair was a flop

आमिर की फिल्म मेला फ्लॉप हो गई थी। ऑडियंस ने इसे नकार दिया था। बॉक्स ऑफिस पर आमिर की यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। काजोल का इस फिल्म में काम ना करने का फैसला उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इसके बाद, आमिर और काजोल ने साथ में साल 2006 में ‘फना' में काम किया।

यह भी देखें- फेवरेट फूड से लेकर किताबें पढ़ने तक, जानिए काजोल की लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram/IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP