Why Shahid Kapoor Wanted To Quit Film Vivah After Shooting Started: शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। शाहिद अपनी हर फिल्म के किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। उनकी एक फिल्म ऐसी है, जिसे आज भी हर उम्र के लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म को कितनी भी बार देख लें, लेकिन मन नहीं भरता। आप शायद इस फिल्म का नाम पहचान ही गए होंगे। फिल्म विवाह ने शाहिद के करियर को एक नया मोड़ दिया।
विवाह फिल्म में अमृता के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस फिल्म को करते हुए शाहिद कपूर इसे छोड़ने की प्लानिंग कर रहे थे। यहां तक की फिल्म की शूटिंग भी वह बीच में ही छोड़ना चाहते थे। किसे पता था कि जिस फिल्म से वे भाग रहे हैं, वहीं उनके करियर के लिए किसी चमत्कार जैसी साबित होने वाली है। आइए जानें, आखिर क्यों शाहिद कपूर शूटिंग शुरू होते ही 'विवाह' फिल्म छोड़कर भागना चाहते थे?
विवाह फिल्म छोड़ना चाहते थे शाहिद
शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘इश्क विश्क’ से की थी। फिल्म में अपने एक्शन अवतार से शाहिद ने सभी का दिल जीत लिया था। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म विवाह की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि शाहिद फिल्म छोड़ने तक के लिए तैयार हो गए थे। शाहिद तो ये तक चाहते थे कि मेकर्स ही उन्हें फिल्म से निकाल दें। हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
लगातार फ्लॉप हुई 3 फिल्में
इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल और बुरे दौर को याद किया। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह विवाह फिल्म कर रहे थे, उस दौरान उनका वक्त बहुत ही बुरा चल रहा था। शाहिद ने कहा, "उस वक्त मेरी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हुए जा रही थी। मैं नहीं चाहता था कि फिल्म ‘विवाह’ का भी वहीं हाल हो। एक दिन तो मैं सूरज बड़जात्या के पास गया और मैंने उनसे रिक्वेस्ट की, मुझे फिल्म से निकाल दीजिए।"
सूरज बड़जात्या ने किया भरोसा
शाहिद कपूर ने आगे कहा, "मुझे याद है इस दौरान हमने 8-9 दिनों तक विवाह की शूटिंग की थी। उस वक्त सूरज ने मुझ पर भरोसा किया। उन्होंने मेरी बात को समझा। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बस अपना काम करो। बाकी सबकुछ मैं देख लूंगा। वो पल मेरे लिए यादगार है। विवाह उस वक्त मेरी सबसे बड़ी हिट थी।"
2006 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
विवाह साल 2006 की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही। उस साल फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का भी रिकॉर्ड बनाया था। इसी फिल्म ने शाहिद के करियर को एक नया मोड़ दिया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों