शाहिद कपूर अपनी शानदार फिल्मों और अपनी गजब की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। शाहिद ने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनके कुछ रोल तो ऐसे हैं, जिन्हें फैंस कभी भूल ही नहीं सकते हैं। आज शाहिद जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी है। हाल ही में एक्टर ने अपने संघर्षों के बारे में बात की। एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे उनके आसपास मौजूद लोग ही उन्हें पीड़ित महसूस करवाया करते थे।
पंकज कपूर और नीलिमा अजीम जैसे बड़े एक्टर्स का बेटा होने के बाद भी शाहिद को बॉलीवुड में अपनी ये जगह बनाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े। राज शमनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शाहिद ने अपने सभी संघर्षों पर बात की। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं था। उन्होंने किराए के घर में गुजारा किया है। आइए जानें, शाहिद कपूर के संघर्षों के बारे में...
शाहिद में नहीं है हक जमाने की भावना
View this post on Instagram
राज शमनी के पॉडकास्ट में शाहिद ने कहा, "मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर रहे हैं। मेरी मां ने 15 ही साल की उम्र में कथक डांस शुरू कर दिया था। मैं किराए के घर में रहता था। मैंने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कई ऑडिशन दिए। ऐसे में मुझे हक जमाने का कोई हक नहीं है।" बॉलीवुड में संघर्ष को लेकर चर्चा करते हुए शाहिद बोले, "कुछ लोग तो बीएमडब्ल्यू में रहकर भी संघर्ष ही करते हैं। वो लोग अपने करियर की शुरुआत ही देश के टॉप दो-तीन डायरेक्टर्स के साथ काम करके करते हैं। मैंने 250 ऑडिशन देने के बाद एंट्री ली थी।"
कपड़ों के लिए भी नहीं थे पैसे
View this post on Instagram
शाहिद को उनके फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में उस दौर की भी बात की, जब उनके पास कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं थे। उन्होंने कहा, "लोग आज के समय में शाहिद कपूर का फैशनसेंस बहुत पसंद करते हैं और मुझे इन बातों पर कभी-कभी बहुत हंसी भी आती है क्योंकि मुझे याद है वो वक्त जब मेरे पास लोखंडवाला बाजार से कपड़े लेने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।"
बुरी हालातों से गुजरे
View this post on Instagram
शाहिद कपूर ने अपने खराब वक्त के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत ही बुरा दौर देखकर आए हैं। शाहिद ने आगे कहा, "मैं अपनी कंडीशन से पीड़ित महसूस करने के एक लंबे दौर से गुजरा हूं।" फिलहाल शाहिद अपनी फिल्म 'देवा' को लेकर खूब लाइमलाइट लूट रहे हैं। फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों