Shinjini Kulkarni Exclusive: मिलिए पंडित बिरजू महाराज की नवासी शिंजिनी से, बेमिसाल कथक डांसर के साथ हैं मंझी हुई एक्ट्रेस

पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग लेकर अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए शिंजिनी कैसे अपनी जिंदगी के हर मुकाम को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं, जानिए उन्हीं से। 

How does shinjini kulkarni learnt kathak

कालका बिंदादीन घराने की नौंवी पीढ़ी में जन्मी शिंजिनी बेहद उम्दा कलाकार हैं। लखनऊ की नजाकत लिए शिंजिनी जब स्टेज पर आती हैं, तो लोग उनके भाव देखकर चकित रह जाते हैं। पंडित बिरजू महाराज के संरक्षण में शिंजिनी ने अपनी कथक ट्रेनिंग 5 साल की उम्र से शुरू कर दी थी। आठ साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस दी थी।

शिंजिनी हमेशा से ओवर अचीवर रही हैं। उन्होंने न सिर्फ कथक में अपना नाम रौशन किया। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स की पढ़ाई की है। खजुराहो समारोह, कालिदास समारोह, चक्रधर महोत्सव, संकट मोचन संगीत समारोह, कथक महोत्व, वसंतोत्सव जैसे कई समारोह में उन्होंने सोलो परफॉर्मेंस भी दी है।

शिंजिनी ने फिल्मों में भी अपना डेब्यू कर लिया है। रवि किशन के साथ उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2' में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म 'जांनिसार' में भी एक डांस परफॉर्म किया था। इसके अलावा, बंगाली फिल्म 'हर हर ब्योमकेश' में उन्होंने एक कथक डांस परफॉर्म किया है। इसके अलावा, अमेरिका, थाईलैंड सहित दुनिया के कई देशों में उन्होंने अपने कथक शो किए हैं।

डिजाइनर शिल्पी गुप्ता के कलेक्शन लॉन्च इवेंट में शिंजिनी से हरजिंदगी की खास बातचीत हुई।

इसे जरूर पढ़ें- HerZindagi Roobaroo: आइए आपको मिलाते हैं Kathak Maestro मंजरी चतुर्वेदी से

सवाल: आपको संगीत और नृत्य की प्रेरणा घर से ही मिली। आपके घर में कैसा माहौल रहता था?

जवाब: मेरे घर में हमेशा ही म्यूजिकल माहौल रहता था। आप किसी भी कमरे में जाएं वहां किसी अलग तरह का रियाज चलता रहता था। कोई सारंगी के साथ है, कोई डांस कर रहा है, कोई किसी अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को लिए है।

shinjini kulkarni with mother

मेरे माता-पिता पेंटर और स्कल्पचर हैं। वो एक अलग तरह का आर्ट फॉर्म लेकर आते हैं। मेरे मौसा जी पंडित साजिद मिश्रा जी हैं वो भी कथक डांसर हैं।

सवाल: आपने 5 साल की उम्र से कथक सीखना शुरू किया, अब आपने एक मुकाम हासिल कर लिया है। आर्ट के फील्ड में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में अपनी एक पहचान बनाने और आपकी जर्नी के बारे में आपके क्या विचार हैं?

जवाब: मेरा यह मानना है कि उतार-चढ़ाव हमेशा रहता ही है। ऑडिटोरियम में अगर आप जाएं और कोई उभरता कलाकार है, तो शायद इतनी ऑडियंस ना मिले। वही कलाकार जब ऑनलाइन अपना वीडियो डालता है, तो लाखों व्यूज मिलते हैं, वो वायरल वीडियो बन जाता है। मुझे लगता है अब प्लेटफॉर्म बदल गया है और लोग भी बदल गए हैं।

मुझे लगता है कि क्लासिकल बढ़ तो रहा है, लेकिन एक अलग पेस और स्पीड में। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमें हमेशा समझाया गया है कि पैसा और नाम नहीं बल्कि कला के पीछे चलें। मैं भी यही मानती हूं कि जैसे-जैसे अपना नाम कमाते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दुनिया सराह रही है तो अच्छा लगता है।

सवाल: आपने कहा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अब ज्यादा बढ़ रहा है, ऐसे में नेगेटिव कमेंट्स और ट्रोल्स से डील करने का आपका तरीका क्या है?

जवाब: देखिए हम तो उस फील्ड से आते हैं जहां खुले रूप से स्टेज पर गुरु टोक दिया करते थे कि अभी तुम्हें कुछ नहीं आता। यहां तक कि ऑडियंस भी कमेंट दे दिया करती थी। क्लासिकल में हमेशा से यह ट्रेंड रहा है, लेकिन अगर हम आज के ट्रोल्स को देखें, तो मैं उनसे सुनना चाहूंगी जो मुझे कंस्ट्रक्टिव रिव्यू देते हैं। वो नहीं जो पर्सनल कमेंट्स मारकर सिर्फ आपको नीचे महसूस करवाना चाहते हैं। अगर आप अपनी कला को निखारेंगे, तो आपको उनके कमेंट्स पढ़ने का समय भी नहीं मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- आइए जानते हैं प्रसिद्ध भारतीय नृत्य कथकली के इतिहास के बारे में

सवाल: बतौर कथक डांसर आपके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग क्या था?

जवाब: मेरे लिए आज के समय में मल्टीटास्किंग सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रही है। बतौर आर्टिस्ट मैं अपना सारा समय स्टूडियो में रियाज करते हुए बिताना चाहती हूं, लेकिन आज के आर्टिस्ट को कंटेंट क्रिएटर भी होना जरूरी है। उसके लिए अच्छी पीआर स्ट्रैटजी जरूरी है, उसे नेटवर्किंग भी करनी चाहिए ताकि लोग उसे पहचानें। पहले के समय में इतना कुछ नहीं था। आपको अपने काम को निखारने का ज्यादा समय मिलता था।

shinjini and her kathak performance

सवाल: बतौर आर्टिस्ट आपके कोई सुझाव हैं हमारी ऑडियंस के लिए?

जवाब: मैं यही कहूंगी कि आज के समय में हर किसी को खुद को किसी ना किसी आर्ट फॉर्म से जोड़ लेना चाहिए। भले ही वो क्लासिकल हो या नहीं। कोई भी ऐसा आर्ट फॉर्म जो आपके स्ट्रेस को कम करे, वह बहुत अच्छा होगा। इससे आप नेचुरली स्ट्रेस दूर कर पाएंगी और आपको किसी भी तरह के स्किन केयर रूटीन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

यह था शिंजिनी से हमारी खास बातचीत का अंश। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।

Image Credit: Shinjini Kulkarni Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP