बॉलीवुड में खान तिगड़ी को हमेशा से बहुत प्यार मिला है। इन तीनों को इंडस्ट्री में लगभग 30 सालों का वक्त हो गया है। लेकिन, इनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबरदस्त है। फैंस इन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं और इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। ये तीनों अगर किसी अवॉर्ड फंक्शन या किसी फिल्मी पार्टी में साथ स्पॉट हो जाएं, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। शाहरुख खान को फैंस प्यार से किंग खान, सलमान खान को भाईजान और आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं। आमिर खान कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे और यहां उन्होंने अपनी दूसरी शादी, अवॉर्ड फंक्शन में न जाने और भी कई चीजों पर खुलकर बात की। यहां उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग कैसे मिला? चलिए, आपको बताते हैं इसके पीछे की खास वजह।
आमिर खान को क्यों कहा जाता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट?
आमिर खान को फिल्मी दुनिया में और फैंस के बीच, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। सालों से वह इसी नाम से फेमस है। हाल ही में, आमिर खान, कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनकर आए थे। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब काफी मजेदार तरीके से दिया। आमिर खान ने बताया कि यह नाम उन्हें शबाना आजमी की जह से मिला। आमिर खान ने बताया कि यह बात तब की है, जब वह फिल्म 'दिल' की शूटिंग कर रहे थे। उस फिल्म में कैमरे का नाम शबाना आजमी के भाई, बाबा आजमी देख रहे थे। एक दिन, उनके घर पर, फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कुछ डिस्कशन हो रहा था। आमिर भी उनके घर पर थे। तभी, शबाना जी चाय के बारे में पूछने आई, आमिर को उनका सवाल समझने में वक्त लगा क्योंकि वह डिस्कशन में डूबे हुए थे। इसके बाद, आमिर से उन्होंने दोबारा पूछा कि वह चाय में कितनी चीनी लेंगे? इसके बाद आमिर ने पहले उनके पूछा कि 'कप कितना बड़ा है?' और फिर जब शबाना जी ने कप दिखाया तो आमिर ने पूछा, 'चम्मच कितना बड़ा है?' इसके बाद उन्होंने बताया कि वह कितनी चीनी लेंगे। इसके बाद शबाना जी ने इस वाकये को हर किसी को बताया और फिर आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग मिला।
आमिर के बारे में फेमस है यह बात
फिल्मी गलियारों में आमिर खान के बारे में यह बात फेमस है कि वह अपनी फिल्मों में हर चीज पर बारीकी से ध्यान देते हैं। फिल्म, कहानी और छोटे-बड़े किरदार से जुड़ी हर बात में परफेक्शन लेकर आते हैं और यही कारण है कि उनकी फिल्में ऑडियन्स को इतना पसंद आती हैं।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
आपको खान तिगड़ी में कौन सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों