एक छोटी-सी बात के लिए करिश्मा कपूर को सलमान खान के सामने जोड़ने पड़ गए थे हाथ, जानें किस्सा

करिश्मा कपूर और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि एक छोटी-सी बात के लिए करिश्मा को फिल्म जीत के सेट पर सलमान खान के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए थे। आइए, यहां जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है।
image

बॉलीवुड एक्टर करिश्मा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई स्टार्स और सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। करिश्मा ने सलमान खान के साथ भी कई फिल्में की हैं जिसमें, अंदाज अपना-अपना, जुड़वा, बीवी नंबर 1, दुल्हन हम ले जाएंगे, चल मेरे भाई और जीत समेत कई फिल्में शामिल हैं।

करिश्मा कपूर और सलमान खान, सिर्फ को-एक्टर्स नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं। यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे के साथ ऑनस्क्रीन भी खूब कंफर्टेबल दिखाई देते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि फिल्म जीत के सेट पर सलमान खान के सामने करिश्मा कपूर को हाथ जोड़ने पड़ गए थे। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि करिश्मा कपूर ने एक रिएलिटी शो के दौरान बताया है।

आखिर क्यों करिश्मा ने जोड़े थे सलमान खान के सामने हाथ?

are salman and Karishma friends

करिश्मा कपूर ने इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के सेट पर फिल्म जीत के सेट से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। दरअसल, करिश्मा कपूर से अनुराग बसु ने पूछा था कि सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है। तब एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, "वैसे तो मेरी उनकी दोस्ती काफी अच्छी रही है, लेकिन जब हम फिल्म जीत के एक गाने की शूटिंग पहाड़ों पर कर रहे थे, तो वहां बहुत ठंड थी। गाना जब शूट हुआ, तो मुझे लगा कि रीटेक करना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: फिल्म बीवी नंबर 1 के लिए सलमान खान और करिश्मा कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

करिश्मा ने किस्सा शेयर करते हुए बताया- "मैंने सलमान से कहा तो वह मुझे परेशान करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। वह कह रहे थे अरे तुम तो बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो, क्या जरूरत है। मैंने प्लीज बोला लेकिन वह मस्ती करते रहे, फिर मैंने उनके सामने हाथ जोड़कर कहा सलमान प्लीज एक और रीटेक करते हैं, तब वह माने।"

शॉट देते समय सीरियस होते हैं सलमान खान!

करिश्मा कपूर ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि ऐसे तो सलमान खान खूब मस्ती और मजाक करते हैं। लेकिन, जब शॉट देने का समय आता है, तो वह एकदम सीरियस मोड में आ जाते हैं। करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ-साथ अन्य खानों संग भी काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया।

salman khan and Karishma Kapoor jeet movie

सलमान-करिश्मा की फिल्म हुई थी हिट

सलमान खान, करिश्मा कपूर और सनी देओल ने फिल्म जीत में लीड रोल निभाया था। जीत फिल्म साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी की थी। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों को गाने भी खूब पसंद आए थे। इस फिल्म की कहानी में एक प्रोफेसर से बदला लेने के लिए गैंगस्टर को असाइन किया जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गैंगस्टर को प्रोफेसर की बेटी यानी करिश्मा कपूर से प्यार हो जाता है। गैंगस्टर, प्यार के लिए खुद को पूरी तरह से बदल लेता है, लेकिन प्रोफेसर अपनी बेटी की सगाई किसी और से करा देता है। तब गैंगस्टर बदला लेने के लिए वापस हिंसा पर उतर आता है।

इसे भी पढ़ें:करिश्मा कपूर के इस गाने के बोल पर हुआ था हंगामा, एक्ट्रेस को नहीं पता था उस शब्द का मतलब

करिश्मा कपूर और सलमान खान की फिल्में

करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। करिश्मा कपूर ने राजा बाबू, प्रेम शक्ति, जिगर, अंदाज, कूली नंबर 1, पापी गुड़िया, अंदाज अपना-अपना, मैदान-ए-जंग, जीत, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वा, हीरो नंबर 1, दिल तो पागल है, बीवी नं 1, फिजा, रिश्ते, शक्ति, डेंजरस इश्क और मर्डर मुबारक जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार ने हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, करण-अर्जुन, खामोश, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, कुछ कुछ होता है, हेलो ब्रदर, दुल्हन हम ले जाएंगे, वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, सुल्तान, बजरंगी भाईजान और टाइगर जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP